बिहार

पटनासिटी की छात्रा अबतक यूक्रेन के सुमी शहर में फसी, मदद की लगा रहे गुहार

पटनासिटी(न्यूज़ क्राइम 24): यूक्रेन और रूस में युद्ध में बम बाजी होने से जहाँ यूक्रेन के खारखीव में तबाही मंची हुई है। वही यूक्रेन के कई हिस्से में बम बाजी जारी है। ऐसे में यूक्रेन में फसे कई देश के लोगो पर भी संकट छाया हुआ है। वही भारत देश से शिक्षा ग्रहण( पढ़ाई ) करने गए छात्रों के परिजन इस युद्ध से घबराए हुए है और अपने बच्चों और बच्चियों के सकुशल वापसी के लिए ईश्वर से प्रार्थना कर रहे है और अपने घर के दरवाजे पर शिवांगी की वतन वापस लौटने का आस लगाए हुए है। साथ ही देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से अपने बच्चे की सकुशल घर वापसी का गुहार लगा रहे है। हालांकि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत देश के फसे लोगो को किसी तरह वापस लाने की कोशिश में जुटे है और इसके लिए विशेष विमान की व्यवस्था भी की है। वही भारत देश के कई छात्र यूक्रेन से वापस भी आये है पर अभी भी हजारो छात्र छात्राएं यूक्रेन में फसे हुए है।

Advertisements
Ad 1

वही बिहार की राजधानी पटना से सटे पटना सिटी के चौक इलाके में स्थित चंमडोरिया इलाके के रहने बाले छात्रा शिवांगी कुमारी भी यूक्रेन के सुमी शहर में फसी हुई है। शिवांगी समेत सैकड़ो छात्रों का 7 दिनों से खाना और पानी सही ढंग से नही मील रहा है। बताया जाता है कि एमबीबीएस की पढ़ाई करने शिवांगी यूक्रेन गई थी। इस समय यूक्रेन और रूस के बीच घमासान युद्ध चल रहा है ।युद्ध शुरू हुए करीब 7 दिन हो चुके है ना ही उन्हें खाना पीना सही से नही मिल पा रहा है । सभी छात्र एक अंडर ग्राउंड में फंसे हुए है और भेड़ बकरियों की तरह रहने को मजबूर है। यूक्रेन और रूस की युद्ध मे छात्र अपनी जिंदगी की जंग लड़ रहे है। वही छात्र शिवांगी ने एक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये अपने माता पिता को वहां के हालात से अबगत करा रही है। सभी छात्र एक साथ अंडरग्राउंड में रह रहे है और सभी छात्र देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी से जल्द अपने देश यानी बतन बापसी कराए जाने की गुहार लगा रहे है। इधर उनके परिजन किसी अनहोनी की आसंका से डरे सहमे हुए है और परिजनों का भी रो- रो कर बुरा हाल है। शिवांगी के माता सविता देवी और पिता मधु जायसवाल अपने बेटे के लिए बहुत चिंतित है। इसको लेकर राज्य सभा सांसद शुशील मोदी जी पीड़ित परिवार से मिल कर उन्हें ढाढस बढ़ाया है और केंद्र सरकार तक इनकी बात पहुंचाने और शिवांगी को जल्द वतन लाने की बात कही है। पीड़ित पिता का कहना है कि उनहे बेटी की चिंता सता रही है। चिंता के कारण घर मे खाना नही बन रहा है ना ही कोई ठीक से सो पा रहे है। पीड़ित माता पिता ने प्रधान मंत्री मोदी जी से मांग की है कि रसिया के बॉर्डर से छात्रों को लाया जाए। शिवांगी के माता पिता बताते है कि बच्चे हर जगह मेल कर रहे है पीएमओ ऑफिस, हेल्पलाइन नम्बर लेकिन कोई भी किसी तरहः का रिप्लाय नही देता है।बस अब उन्हें भगबान पर भरोसा है।

Related posts

महिलाओं और शिशुओं की स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए प्रखंड अधिकारियों को दिया गया सुमन कार्यक्रम का प्रशिक्षण

पिता को मालूम नहीं बेटा को क्या हो गया है? तीन बहनों का सबसे छोटा भाई था शहीद एएसआई

सामान्य प्रशासन विभाग, बिहार ने 2022-2024 के परिपत्रों का व्यापक संकलन जारी किया

error: