बिहार

जीविका कार्यालय फारबिसगंज में कौशल पंजीयन शिविर का किया गया आयोजन

अररिया(रंजीत ठाकुर): दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के तहत रोजगार, स्वरोजगार एवं कौशल प्रशिक्षण के उद्देश्य से फारबिसगंज जीविका कार्यालय में कौशल पंजीयन शिविर का आयोजन किया गया ।कौशल शिविर का शुभारंभ जिला रोजगार प्रबंधक डॉ अमित सागर एवं पशुधन प्रबंधक डॉ दीपक ने संयुक्त रूप से किया।जिला रोजगार प्रबंधक डॉ अमित सागर ने सभी युवाओं को संबोधित करते हुए बताया कि जीविका के माध्यम से समय समय पर कौशल प्रशिक्षण के लिए कैंप का आयोजन किया जाता है जिनके माध्यम से प्रखंड के कई युवाओं ने रोजगार एवं स्वरोजगार से जुड़ रहे है। कौशल पंजीयन शिविर में प्रखंड के कुल 365 अभ्यर्थियों ने विभिन्न ट्रेडों में प्रशिक्षण के लिए अपना अपना पंजीयन करवाया। इस पंजीयन के आधार पर अलग-अलग ट्रेड के लिए युवाओं को चयनित किया जाएगा और उन्हें रोजगार से जोड़ने हेतु प्रशिक्षण दिलवाया जाने की व्यवस्था की जाएगी।साथ ही उन्हें रोजगार व स्वरोजगार हेतु मार्गदर्शन भी दिया जाएगा।
इस पंजीयन शिविर में जॉब रिसोर्स पर्सन छोटु कुमार मंडल,मा सरस्वती एजुकेशनल ट्रस्ट के मोबिलाइजर ललन कुमार भी उपस्थित थे।

Advertisements
Ad 2
Advertisements
Ad 1

Related posts

सर जी डी पाटलीपुत्र हाई स्कूल में अल्यूमिनाई मीट का आयोजन94 बैच के छात्रों ने मचाया धमाल, की पुरानी यादें ताजा हुई

दुकानदार को झांसा देकर मोबाइल लेकर फरार होने वाला बदमाश पकड़ा गया

पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद की गतिविधियों में भी ध्यान दें विद्याथीर् : रणवीर नंदन