बिहार

नरपतगंज के युवक का सैफगंज में सड़क हादसे में बाइक सवार एक की मौत, दूसरा बुरी तरह घायल!

Advertisements
Ad 5

अररिया, रंजीत ठाकुर। नरपतगंज के युवक का फारबिसगंज-रानीगंज मुख्य मार्ग में सैफगंज के समीप बुधवार के दोपहर करीबन एक बजे अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। जबकि बाइक पर सवार दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

स्थानीय लोगों की मदद से दोनों युवकों को अनुमंडल अस्पताल फारबिसगंज लाया गया, जहां ऑन-ड्यूटी चिकित्सक डॉ. सिद्धांत कुमार ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया। जबकि दूसरे की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया। मृतक 23 वर्षीय राजा कुमार नरपतगंज के फतेहपुर वार्ड संख्या 15 निवासी सुबोध ठाकुर का पुत्र था। वह दो भाई एवं एक बहन में सबसे छोटा था।

Advertisements
Ad 1

परिजनों ने बताया कि राजा नरपतगंज के पिठौरा में कॉस्मेटिक की दुकान चलाता था। वहीं घायल युवक सुशांत सिंह फतेहपुर वार्ड संख्या 10 निवासी शैलेंद्र सिंह का पुत्र है।जिसका इलाज जारी है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि दोनों युवक बाइक से फारबिसगंज से कटिहार जा रहे थे। जैसे ही सैफगंज के पास पहुंचे, सामने से आ रहे तेज रफ्तार और अनियंत्रित ट्रक ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दिया।

आमने-सामने की भिड़ंत में राजा कुमार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सुशांत गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को जब्त कर चालक को हिरासत में ले लिया है तथा उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी शुरू कर दी है। हादसे की खबर मिलते ही फतेहपुर पिठौरा से बड़ी संख्या में परिजन व ग्रामीण अस्पताल पहुंचे, जहां मातम का माहौल छा गया। फारबिसगंज थाना अध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि ट्रक और बाइक की आमने-सामने की टक्कर के कारण यह दर्दनाक दुर्घटना हुई। पुलिस मामले की विस्तृत जांच में जुट गई है। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है तथा चालक को हिरासत में ले लिया है। वहीं गंभीर रूप से घायल युवक को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है।

Related posts

ईस्ट सेंट्रल रेलवे में स्तन कैंसर जागरूकता अभियान, मेदांता ने महिलाओं को किया जागरूक

एसएसबी और पुलिस ने एक घर में छापेमारी कर 9 किलो गांजा के साथ एक व्यक्ति को धरदबोचा

प्रधानमंत्री कार्यालय के अधिकारी तख्त पटना साहिब नतमस्तक हुए

error: