अररिया, रंजीत ठाकुर भरगामा थाना क्षेत्र के खजुरी मल्लिक गांव से 10 लीटर देसी शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार करने में भरगामा पुलिस को सफलता मिली है। गिरफ्तार व्यक्ति का नाम कृत्यानंद ऋषिदेव बताया जाता है। इस संबंध में थाना अध्यक्ष संतोष कुमार पोद्दार ने बताया कि गुप्त सूचना मिल रही थी कि खजुरी पंचायत के वार्ड संख्या 06 निवासी कृत्यानंद ऋषिदेव पिता गुलेट ऋषिदेव द्वारा देसी शराब की बिक्री धड़ल्ले से की जा रही है।
सूचना मिलने के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी कराया गया। जिसमें कृत्यानंद ऋषिदेव को खजुरी से अकरथापा जाने वाली रास्ते से रविवार को 10 लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार करने में सफलता मिली। गिरफ्तार कृत्यानंद को न्यायिक हिरासत में अररिया जेल भेज दिया गया है।