बिहार

महिला दिवस के अवसर पर एस एस जी महिलाओं का सम्मान, समाज में उनके योगदान पर चर्चा

फुलवारी शरीफ, (न्यूज़ क्राइम 24) नगर परिषद फुलवारी शरीफ के कार्यालय में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में विशेष रूप से एस एस जी  महिलाओं को नगर सभापति मो आफताब आलम, नगर कार्यपालक पदाधिकारी भवेश कुमार और वार्ड पार्षद मो मिन्हाज द्वारा सम्मानित किया गया.
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिलाओं के समाज में महत्वपूर्ण भूमिका को उजागर करना था.इस अवसर पर, नगर सभापति मो आफताब आलम ने महिलाओं के संघर्ष और उनकी उपलब्धियों को सराहा और कहा कि महिलाएं समाज की प्रगति में समान रूप से योगदान दे रही हैं. उन्होंने महिलाओं की सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक भागीदारी को बढ़ाने के लिए अधिक प्रयास करने की आवश्यकता पर बल दिया.

नगर कार्यपालक पदाधिकारी भवेश कुमार ने भी अपने संबोधन में महिलाओं के अधिकारों और उनकी सुरक्षा की दिशा में किए गए कार्यों की अहमियत पर प्रकाश डाला. उन्होंने महिलाओं के लिए सुरक्षित वातावरण बनाने और उनके उत्थान के लिए समाज के सभी वर्गों से सहयोग की अपील की.

Advertisements
Ad 1

वार्ड पार्षद मो मिन्हाज ने महिलाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि आज के समय में महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पुरुषों से पीछे नहीं हैं और उन्हें हमेशा अपने हक के लिए आवाज उठानी चाहिए.
इस कार्यक्रम में पार्षद रुकसाना खातून, मासूमा परवीन, पार्षद प्रतिनिधि मो जावेद, मुमताज आरफी, मो सोनू, पप्पू चांद, नगर मिशन प्रबंधक गुलशन, रूबी, स्वच्छता पदाधिकारी आरती कुमारी और मिस  प्रियंका कुमारी भी उपस्थित थीं.

महिला दिवस के इस कार्यक्रम ने महिलाओं के योगदान को समाज में सम्मानित करने के साथ-साथ उनके अधिकारों और उनके सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बढ़ाया है.

Related posts

महिला दिवस सदर अस्पताल में जन्म लेने वाली बच्चियों को जिलाधिकारी ने दिया तोहफा

पुलिस और एसएसबी जवानों की संयुक्त कार्रवाई, 14 किलो गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार!

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में कार्यक्रम आयोजित जिला पदाधिकारी ने किया प्रोत्साहित

error: