बिहार

एनटीपीसी नबीनगर ने शुरू किया गांवो में सड़क एवं खेल मैदान का निर्माण

औरंगाबाद, प्रमोद कुमार सिंह। बिहार राज्य के सुप्रसिद्ध विधुत पॉवर प्लांट एनटीपीसी नबीनगर ने खेल को बढ़ावा देने के उदेस्य से आज खेल मैदान का निर्माण करने का काम शुरू किया गया है, इसी कड़ी में एनटीपीसी नबीनगर के मुख्य महाप्रबंधक श्री चन्दन कुमार सामंता एवं नबीनगर विधायक श्री विजय कुमार सिंह (डब्लू सिंह) ने गुरुवार को गांवों में सड़क एवं खेल मैदान के निर्माण का उ‌द्घघाटन किया। एन टी पी सी नबीनगर नैगमिक सामाजिक उत्तरदायित्व के अंतर्गत परियोजना परिसर के निकटतम गाँवो में यह निर्माण कार्य कर रही है।

Advertisements
Ad 2

लखैपुर में बनाए जा रहे सड़क निर्माण का अनुमानित खर्च 30 लाख रुपए है, वही तेतरहर गांव में खेल मैदान 80 लाख की लगत से बनकर तैयार होगा। तेतरहर गाँव नबीनगर प्रखंड में स्थित है वही, लखैपुर बारुण प्रखंड के अंतर्गत आता है। ज्ञातव्य हो की एनटीपीसी नबीनगर ने सिमरा दुसाध, ओबीपुर गांव सहित अनेको गाँवो में सड़क एवं अन्य आधारभूत सुविधाओं का निर्माण कार्य कर रहा है। खेल मैदान के निर्माणकार्य का शुभारम्भ करते हुए श्री चन्दन कुमार सामंता ने गांववासियों को बधाई दी और स्थानीय विधायक डब्लू सिंह से आग्रह किया कि वे युवाओं और खास करके महिलाओ को खेल के प्रति प्रोत्साहित करे। श्री चन्दन कुमार सामंता के अलावा अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) श्री रॉय थॉमस, अपर महाप्रबंधक (आर एन्ड आर) श्री ए के पासवान एवं प्रबंधक (आर एन्ड आर) श्री दीपक कुमार भी मौजूद थे।

Related posts

अपराधियों ने युवक की गोली मारकर कर दि हत्या

पुलिस पर लगा अधिवक्ता के पिटाई का‌ आरोप, विरोध में दानापुर न्यायालय के अधिवक्ताओं ने‌ काम काज रखा ठप

मोदी जी को छोड़ दें तो आज बिहार में किसी बीजेपी नेता के नाम पर 5 वोट भी नहीं : प्रशांत किशोर