फुलवारीशरीफ, अजीत। फुलवारी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत जनसंवाद यात्रा के तीसरे चरण के चौथे दिन पूर्व मंत्री सह राष्ट्रीय महासचिव जदयू श्याम रजक फुलवारीशरीफ प्रखंड के सोरमपुर पंचायत के मुर्गीयाचक, जानीपुर, सोरंगपुर टोला, सोरंगपुर, धरायचक, कोयरी विगहा, निजामपुर, अधपा सहित कई गांवों का भ्रमण कर जनता से जनसंपर्क कर सीधा जनसंवाद कायम कर उनकी समस्याओं के बारे में जाना और निराकरण किया. इस दौरान ग्रामीणों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा श्री रजक का भव्य स्वागत किया गया. ग्रामीण महिलाओ ने जनसंपर्क के दौरान फुल माला से भव्य स्वागत किए. इस यात्रा में श्याम रजक ग्रामीण जनता की समस्याओं का ऑन स्पॉट संबंधित पदाधिकारी को कॉल करके किया।
पूर्व मंत्री ने कहा ग्रामीणों की मांग को अपने स्तर से विभाग को अवगत कराकर बिजली की जर्जर तार, रोड चौड़ीकरण, पानी, शिक्षा, सड़क, नल-जल, कृषि, इन्दिरा आवास, पुलिया, छठ घाट, नाली उडाही,वृद्धा पेंशन संबंधित जनता की समस्याओ को तत्काल संबधित विभाग के पदाधिकारीगण को फोन पर बात कर निष्पादन कर दिया गया एवं शेष बचे समस्याओ को जल्द पूर्ण करने का आश्वासन दिया गया।
श्याम रजक ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार का सर्वागीण विकास के लिए कार्य कर रहें है.साथ ही हर क्षेत्र में विकास की गंगा बह रही है.सूबे में खासकर शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला सशक्तिकरण, रोजगार तथा आधारभूत संरचनाओं के निर्माण के क्षेत्र में जो परिवर्तन दिख रहा है वह विकास के मामले में मील का पत्थर साबित हुआ है. पिछले उन्नीस वर्षो में बिना किसी भेदभाव के हर वर्ग, हर क्षेत्र में न्याय के साथ विकास की गाड़ी पटरियों पर निरंतर रूप से आगे बढ़ रही है.इस वर्ष विधानसभा चुनाव में नीतीश के हाथों को फिर से मजबूत करने की अपील लोगों से की है।
इस जनसंवाद यात्रा में फुलवारीशरीफ जदयू प्रखंड अध्यक्ष रामप्रवेश सिंह, फुलवारीशरीफ विधान सभा क्षेत्र जदयू प्रभारी प्रिय रंजन पटेल, सोरमपुर पंचायत अध्यक्ष अंकित कुमार, सोरमपुर मुखिया प्रतिनिधि गुड्डी राय, उपमुखिया धीरज कुमार, भाजपा नेता सहजानन्द प्रकाश, रविश पटेल, इन्द्रभूषण , संजय सिंह दिवाकर, ढीबरा पंचायत अध्यक्ष बोध नारायण सिंह, जदयू नेत्री आलिया फिरदौस, कमलेश सिंह, राकेश यादव, सुरेन्द्र सिंह, श्याम बाबू सिंह, अजीत कुमार पटेल, ओम प्रकाश सिंह, राकेश रंजन, दीलीप पासवान सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहें।