बिहार

महर्षि वाल्मीकि के आदर्शों पर चल रही है नीतीश सरकार, झाईंचक में श्रद्धा और उत्साह से मनाई गई महर्षि वाल्मीकि जयंती

Advertisements
Ad 5

फुलवारीशरीफ, अजित। फुलवारी विधानसभा क्षेत्र के झाईंचक महादलित टोला में सोमवार को महर्षि वाल्मीकि जयंती का आयोजन श्रद्धा और हर्षोल्लास के माहौल में किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत महर्षि वाल्मीकि की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गई, जिसके बाद पूरे क्षेत्र में उत्सव जैसा माहौल रहा. स्थानीय जनता और आयोजन समिति की ओर से पूर्व विधायक एवं जदयू अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के बिहार राज्य प्रभारी अरुण मांझी का भव्य स्वागत किया गया।

समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित पूर्व विधायक अरुण मांझी ने कहा कि “महर्षि वाल्मीकि न केवल महान कवि और विचारक थे, बल्कि उन्होंने समाज को समानता, शिक्षा और न्याय का मार्ग दिखाया.” उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य सरकार महर्षि वाल्मीकि के विचारों और सिद्धांतों पर चलते हुए समाज में समरसता, भाईचारा और न्याय का वातावरण बनाने के लिए सतत कार्य कर रही है. श्री मांझी ने छात्र-युवाओं, विशेषकर बच्चियों को शिक्षा के प्रति जागरूक होने और अपने जीवन में अध्ययन को सर्वोच्च प्राथमिकता देने का आह्वान किया. उन्होंने अभिभावकों से भी अपील की कि वे अपने बच्चों को पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित करें ताकि वे समाज और देश के विकास में योगदान दे सकें।

Advertisements
Ad 1

कार्यक्रम में स्थानीय समाजसेवियों और ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. इस अवसर पर पप्पु सिंह, शैलेश कुमार सिंह, जगदीश सिंह, अर्जुन मांझी, राजेन्द्र सरदार, अर्जुन कुमार, पुलकित सरदार, धर्मेंद्र मांझी, मिथिलेश मांझी, रविन्द्र पासवान, तिलक मांझी, नंदू मांझी, सुनीता देवी, फुलवंती देवी, किरण देवी, संचित देवी, काजल देवी, रेणु देवी, सोनी देवी, कांति देवी, शोभा देवी और उषा देवी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण, समाजसेवी और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Related posts

पटना में अवैध पार्किंग पर चला विशेष अभियान, 10,000 का जुर्माना वसूला

छात्रों में जागरूकता बढ़ाने हेतु पुलिस का विशेष कार्यक्रम

सर्वमंगला सांस्कृतिक मंच द्वारा प्रतिभा खोज कार्यशाला, बच्चों और युवाओं ने दिखाई कला की चमक

error: