बिहार

नवगठित नगर पंचायत रानीगंजमें की गई खरीदगी डस्टबीन, ठेला सहित विभिन्न उपस्कर में भारी अनियमितता

अररिया(रंजीत ठाकुर): नवगठित नगर पंचायत रानीगंज अररिया में क्रय की गई उपस्कर में भारी अनियमितता तथा बिना अधिष्ठापन किये पूर्ण भुगतान की गहन जांच की मांग वार्ड पार्षदों ने डीएम अररिया को मांग पत्र सौंप कर किया है। वार्ड पार्षदों ने बताया कि अररिया जिलान्तर्गत नवगठित नगरपंचायत रानीगंज में डस्टबीन एवं ठेला सहित विभिन्न उपस्कर एवं सामग्री क्रय में नियमों को ताक पर रखकर घोर वित्तीय बंदरबांट हुई है, जिस पर निम्नांकित बिन्दुओं की जिला पदाधिकारी स्तर से जांच होने पर इसका पर्दाफाश सुनिश्चित होगी।

बिंदुवार चर्चा करते हुऐ कहा कि विधिवत निविदा आमंत्रित नहीं कर खास एजेन्सी को फायदा पहुँचाया गया। 2. सामग्री एवं उपस्कर का बगैर अधिष्ठापन किये ही आपूर्तिकर्ता एजेन्सी को हड़बड़ी में पूर्ण भुगतान कर दिया
गया। वास्तविक सामग्री से इतर (अलग) घटिया स्तर की सामग्री आपूर्ति हुई, जिसकी कीमत कई गुणा बढ़ाकर लिया गया।

Advertisements
Ad 2

विश्वस्त सूत्रों की जानकारी से मिली इनपुट पर इसमें लगभग 50-60 फिसदी राशि बतौर कमीशन हासिल कर राशि की बंदरबाट हुई है।सफाई के नाम पर जिस कार्य एजेन्सी के साथ एकरारनामा की गई है उसमें भी लाखों रूपये बतौर कमीशन हर माह उगाही होती है। नतीजन एजेन्सी सफाई कार्य अनियमित / या कभी-कभार वार्डों में सफाई कर्मी दिखाई देते है वो भी गिने चुने वार्डों में। आवेदकों ने उक्त वर्णित के आलोक में डीएम अररिया से विनम्र प्रार्थना किया कि नगर पंचायत रानीगंज में क्रय हुई सफाई उपस्कर में अनियमितता की भवदीय स्तर से विभागीय नगर विकास एवं आवास विभाग को छोड़कर जांच कराते हुए पाये गये दोषियों के विरूद्ध विधिसम्मत कार्यवाही करने की कृपा की जाय। इसके लिए सदैव आभारी रहेंगे। आवेदन में निधि कुमारी ,आरती कुमारी ,लीलादेवी,मुसब्बर आदि का हस्ताक्षर था।

Related posts

बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय और इंडियन सोसाइटी ऑफ एनिमल जेनेटिक्स एंड ब्रीडिंग का दिवसीय अठारहवाँ वार्षिक अधिवेशन का समापन

बेऊर के प्रख्यात चिकित्सक डॉ रजनीश कांत अब गरीब बच्चों को मुफ्त में पढ़ाएंगे

पटना औरंगाबाद नेशनल हाईवे होगा फोरलेन : रामकृपाल यादव