बिहार

दानापुर में मुंशी उपेंद्र राय पर कातिलाना हमला, गर्दन और पीठ में लगी गोली!

Advertisements
Ad 5

दानापुर, (न्यूज़ क्राइम 24) सोमवार को दिनदहाड़े शाहपुर थाना अंतर्गत में सनसनीखेज वारदात हुई, जब बाइक सवार दो अपराधियों ने मुरारचक मोड़ के पास उपेन्द्र राय को गोली मार दी। बताया जाता है कि उपेन्द्र राय दानापुर न्यायालय में निजी मुंशी के रूप में कार्यरत हैं और अपने घर ढिबरा से दस बजे कोर्ट जा रहे थे। इसी दौरान अपराधियों ने पीछे से आकर उन पर हमला कर दिया और हत्या की नीयत से दो राउंड फायरिंग की। गोली उनके गर्दन के पास से गुजरते हुए दाहिने कंधे को छूकर निकल गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायल उपेन्द्र को तुरंत सगुना मोड़ स्थित एक समय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज डॉक्टर के निगरानी में जारी है। मौके पर पहुंचे उनके छोटे पुत्र रवि कुमार ने बताया कि पापा ने खुद फोन कर गोलीबारी की सूचना दी थी। गोली से घायल उपेंद्र राय के पुत्र रवि कुमार ने बताया कि कोर्ट जाने के दौरान अपराधियों ने उन्हें निशाना बनाया।

Advertisements
Ad 1

घटना की सूचना मिलते ही सगुना मोड़ स्थित अस्पताल पहुंचाकर परिजनों ने उन्हें भर्ती कराया। उपेन्द्र की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है। घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुटी रही। घटना की सूचना मिलते ही पटना नगर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी भानु प्रताप सिंह, दानापुर सहायक पुलिस अधीक्षक शिवम धाकड़, दानापुर , खगौल , शाहपुर थाना पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और छानबीन शुरू की। पुलिस ने घायल उपेन्द्र का फर्द बयान दर्ज कर लिया है, जिसमें उन्होंने हमलावरों की पहचान भी की है और उनके नाम बताए हैं। घटनास्थल एवं आस – पास के लगे सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन किया जा रहा है। भानु प्रताप सिंह ने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। प्रथम दृष्टिया आपसी विवाद को लेकर घटना कारित किया जाना प्रतीत हो रहा है। अग्रतर विधि – समस्त कार्रवाई की जा रही है।

Related posts

दो दिवसीय संतमत सत्संग का भाव आयोजन

कन्हैली मध्य विद्यालय में बीईओ ने शिक्षकों के साथ बैठक कर बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने का दिया निर्देश

अररिया नरपतगंज गलतफहमी में हुई यूपी की शिक्षिका शिवानी वर्मा की हत्या…

error: