पंजाब

हिमाचल में बर्ड फ्लू से 2 हजार से अधिक पक्षियों की मौत, पड़ोसी राज्यों को भेजा अलर्ट!

तलवाड़ा(प्रवीण सोहल): हिमाचल प्रदेश वन्य प्राणी विंग ने पड़ोसी पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड, दिल्ली समेत कई राज्यों को अलर्ट जारी किया है।अलर्ट में कहा गया है कि वे अपने राज्यों के प्रवासी पक्षियों की गतिविधियों पर नजर रखें।ये अलर्ट पौंग झील में प्रवासी पक्षियों की मौत के बाद जारी किया गया है। कांगड़ा जिले में प्रवासी पक्षियों की मौत के मामले में बर्ड फ्लू की पुष्टि होने के बाद कई राज्यों में अलर्ट जारी किया गया है।गौरतलब है कि बीते हफ्ते कांगड़ा जिले में पौंग डैम के पास सैंकड़ों प्रवासी पक्षियों की मौत हुई थी। पीसीसीएफ वन्य प्राणी विंग अर्चना शर्मा का कहना है कि यह बर्ड फ्लू सामान्य नहीं है।इसके लक्षण सर्दी जुकाम खांसी बुखार जैसे ही होते हैं यह पक्षी से इन्सान में फैल सकता है.

Advertisements
Ad 2

एहतियाती तौर पर पड़ोसी राज्यों को भी अलर्ट किया गया है। राज्य में सभी मंडलों के अधिकारियों को भी एडवाइजरी जारी की गई है। दरअसल पौंग डैम में मृत पक्षियों के सैंपल हिमाचल पशुपालन विभाग के अलावा भोपाल लैब भेजे गए थे।जहां बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई थी। ये बीमारी इंसानों में मुर्गियों और दूसरे पक्षियों से फैल सकती है। ये वायरस आख, नाक और मुंह के जरिये इंसान के शरीर में प्रवेश करता है। एवियन इन्फ्लूएंजा नाम का ये वायरस काफी खतरनाक है जो इंसानों के लिए जानलेवा साबित हो सकता है। कांगड़ा हिमाचल प्रदेश का सबसे बड़ा जिला है।

Related posts

अपनी मांगों को लेकर कंडी गांव ढोलवाहा के लोग बैठे मरणवृत पर

उना‍ति ड्रोन अकादमी का उद्घाटन: पंजाब और अन्य राज्यों में ड्रोन ट्रेनिंग की नई पहल

दसूहा पुलिस ने बंदूक की नोक पर लूटपाट करने वाले 2 लुटेरा को पकड़ा