फुलवारी शरीफ, अजीत . बिहार की राजधानी पटना सहित बिहार झारखंड एवं पूरे देश भर में चांद देखे जाने के बाद लोगों ने एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद देना शुरू कर दिया. वही बिहार झारखंड उड़ीसा बंगाल के मुसलमानो की सबसे बड़ी एदारा इमारत शरिया एवं प्रसिद्ध खानकाह मुजीबीया फुलवारी शरीफ सहित तमाम मुस्लिम एदारों (संस्थाओं ) ने चांद देखे जाने के बाद सोमवार 31 मार्च को ईद उल फितर का त्योहार पूरे अकीदत के साथ मनाए जाने का ऐलान कर दिया.
फुलवारी शरीफ के प्रसिद्ध खानकाह ए मुजीबिया के प्रबंधक हजरत मौलाना सैयद शाह मिनहाजुद्दीन कादरी मुजीबी एवं इमारत शरिया के काजी ए शरीयत मौलाना अंजार आलम कासमी ने कहा की पटना सहित पूरे बिहार और देश भर के तमाम हिस्सों में चांद का मुबारक दीदार लोगों ने किया, इसके बाद रमजान का रुखसत अदा करते हुए ईद का त्योहार सोमवार को मनाए जाने का ऐलान किया गया है. धार्मीक विद्वानों ने लोगों को ईद के त्यौहार की मुबारकबाद दी और सभी लोगों से आपसी भाईचारे के साथ त्योहार मनाए जाने की अपील की.
चांद का दीदार होते ही लोगों ने सोशल मीडिया मोबाइल टेलीफोन के जरिए एक दूसरे को दोस्तों मित्रों परिवार के लोगों को ईद के त्यौहार की मुबारकबाद देना शुरू कर दिया. घर परिवार और दोस्तों के साथ लोगों ने मुकद्दस चांद का दीदार किया और गले मिलकर एक दूसरे को ईद की बधाई दी. 29 रमजान की शाम रविवार को कई घंटे तक लोग छतों, खुले मैदान के इलाकों में जमा होकर चांद के आसमान में देखे जाने का इंतजार करते रहे और जैसे ही चाँद का दीदार हुआ लोगों ने खुशामदिद कहा और एक दूसरे को ईद के मुबारकबाद देने शुरू कर दी.