बिहार

पटना के मोनू ने शुरू की 351 किमी की दौड़ यात्रा, नेपाल के पशुपतिनाथ मंदिर तक दौड़कर पहुंचने का संकल्प

फुलवारीशरीफ, अजित। बेउर प्रखंड के बेतौरा गांव निवासी मोनू ने नेपाल के पशुपतिनाथ मंदिर तक 351 किलोमीटर की दौड़ यात्रा का संकल्प लिया है. उन्होंने रविवार दोपहर 1:30 बजे बेऊर मोड़ से इस रोमांचक अभियान की शुरुआत की.मोनू इससे पहले भी प्रयागराज तक दौड़कर यात्रा पूरी कर चुके हैं और अब नए रिकॉर्ड बनाने के लिए पूरी ऊर्जा से दौड़ रहे हैं।

मोनू ने बताया कि वह 60 किलोमीटर दौड़ने के बाद 10 किलोमीटर पैदल चलते हैं, फिर दोबारा 60 किलोमीटर दौड़ते हैं.इसी पैटर्न पर वह अपनी यात्रा पूरी करेंगे. उनकी इस यात्रा में उनके गांव के दोस्त कन्हैया यादव भी साइकिल से उनके साथ चल रहे हैं, जो उनके लिए कपड़े और खाने-पीने का सामान लेकर साथ रहेंगे।

Advertisements
Ad 1

इससे पहले, मोनू ने पटना से प्रयागराज तक 430 किलोमीटर की यात्रा मात्र 3 दिन और 14 घंटे में पूरी की थी.अब उनका सपना देश और दुनिया में दौड़कर नए रिकॉर्ड बनाना है. वह हर प्रमुख धाम की यात्रा दौड़कर करने का इरादा रखते हैं और जहां तक संभव होगा, दौड़ते हुए ही यात्रा पूरी करेंगे।

इस अभियान की शुरुआत पर स्थानीय चिलबिल्ली पंचायत के मुखिया पति जेडीयू नेता शत्रुघ्न पासवान ने मोनू को ‘ब्लैक पैंथर’ कहकर संबोधित किया और उन्हें आशीर्वाद देकर नेपाल की ओर रवाना किया. मोनू की यात्रा के समय उसके पिता महेश चौहान मां परिवार के अन्य लोग एवं कन्हैया यादव के पिता छोटन राय समेत पूरे परिवार और मोहल्ले के लोग हौसला बढ़ाने के लिए साथ खड़े थे. मोनू के दौर शुरू करने के समय लोगों ने जय मां भवानी जय पशुपतिनाथ जय श्री राम जय मांता दी का आशीर्वाद स्वरूप नारा भी लगाया। मोनू के इस जुनून को उनके परिवार और गांववालों का पूरा सहयोग मिल रहा है.उनका कहना है कि वह अपनी मेहनत और लगन से नए कीर्तिमान स्थापित करना चाहते हैं।

Related posts

फुलवारी शरीफ में रामनवमी पर निकली भव्य झांकियां, जय श्रीराम के नारों से गुंजा इलाका

नरपतगंज में ट्रेन नहीं रुकेगी, स्थानीय लोग नाराज़

बिहार के 13 खिलाड़ी पहुंचे कोलकाता कप यूथ लीड क्लाइंबिंग प्रतियोगिता 2025 के फाइनल में

error: