अररिया, रंजीत ठाकुर। मिशन परिवार विकास अभियान के तहत जिले में पुरूष नसबंदी पखवारा आयोजित किया जा रहा है। 27 नवंबर से 16 दिसंबर तक संचालित इस विशेष पखवारा की सफलता को लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा हर स्तर पर जरूरी प्रयास किये जा रहे हैं। इसी क्रम में परिवार नियोजन संबंधी उपलब्ध इंतजामों के प्रति लोगों को जागरूक करने व इसका लाभ उठाने के प्रति उन्हें जागरूक करने के उद्देश्य से प्रचार वाहन सारथी रथ को हरी झंडी दिखाकर क्षेत्र भ्रमण के लिये रवाना किया गया। सिविल सर्जन डॉ विधानचंद्र सिंह, एसीएमओ डॉ राजेश कुमार, डीआईओ डॉ मोईज, डीपीएम स्वास्थ्य संतोष कुमार, आरबीएसके के जिला समन्वयक डॉ तारीक जमाल, डीसीएम सौरव कुमार, डीपीसी राकेश कुमार, रमण कुमार, पिरामल स्वास्थ्य के संजय कुमार झा, प्रफुल्ल कुमार झा, राजीव कुमार, मो मिनहाज सहित अन्य ने सामूहिक रूप से रथ को हरी झंडी दिखाया।
खुशहाली व तरक्की का आधार पर छोटा परिवार
सिविल सर्जन डॉ विधानचंद्र सिंह ने बताया कि जनसंख्या स्थिरीकरण को बढ़ावा देने के लिये जिले में पुरूष नसबंदी पखवाड़ा आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि परिवार का बड़ा आकार उसके विकास व तरक्की के मार्ग में बड़ी बाधा है। परिवार की खुशहाली व तरक्की के लिये परिवार का आकार छोटा होना जरूरी है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा इसे लेकर कई कार्यक्रम संचालित है। परिवार नियोजन के लिये आज हमारे पास कई विकल्प मौजूद हैं। परिवार नियोजन के स्थायी व अस्थायी साधन दोनों ही बेहद उपयोगी हैं। इसके संबंध में लोगों को जागरूक करते हुए लोगों को इसका लाभ उपलब्ध कराना अभियान का मुख्य उद्देश्य है।
सारथी रथ नियोजन के महत्व के प्रति करेगा लोगों को जागरूक डीपीएम स्वास्थ्य संतोष कुमार ने बताया कि जिले में 27 नवंबर से 16 दिसंबर के बीच दो चरणों में पुरूष नसबंदी पखवारा संचालित किया जा रहा है। अभियान की सफलता को लेकर जिलाधिकारी से प्राप्त दिशा निर्देश के आलोक में जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा हर स्तर पर जरूरी तैयारियां की गयी है। इसके तहत जिले में जनसंख्या वृद्धि दर को नियंत्रित करने का प्रयास किया जा रहा है।
अभियान की सफलता व नियोजन संबंधी उपलब्ध विकल्पों की जानकारी देने व परिवार नियोजन के महत्व व उपयोगिता के प्रति आम लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से जिले के सभी प्रखंडों में प्रचार वाहन सारथी रथ को रवाना किया गया है। शहरी क्षेत्र के अलावा दूरदराज के ग्रामीण इलाकों में जाकर सारथी रथ अभियान के संबंध में व्यापक जन जागरूकता फैलाने का प्रयास करेगा। ताकि अधिक से अधिक लोगों को परिवार नियोजन के विभिन्न साधनों को अपनाने के लिये प्रेरित किया जा सके।