तलवाड़ा(प्रवीण सोहल): आज सुबह करीब साढ़े आठ बजे पुराना तलवाड़ा में एक मनियारी कपडा आदि की (फड़ी नुमा )दुकान को अचानक आग लगने से सब कुछ जल गया। आग कैसे लगी इस वारे कोई स्पष्ट नहीं हुआ है मगर पता चला है की आग शॉट सर्कट की बजह से लगी हो सकती है।
महादेव रेडीमेड के नाम से चल रही फड़ी जैसे लगती दुकान थी इस का मालिक भोग पुर का है मालिक ने बताया की आग कैसे लगी कुछ पता नहीं है उस ने बताया की आग से कपडा मनियारी का 12 से साढ़े लाख रूपए का नुक्सान हुआ है तथा करीब डेढ़ लाख की नकदी भी जल गई है | उधर बीबीएमबी फायर सर्विस ने जैसे ही उन्हें सूचना मिली तो जाकर आग पर काबू पाया आग बाजार में लगी अगर इस पर तुरंत काबू नहीं पाया जाता तो आस पास की दुकानों को भी नुक्सान हो सकता था | एस एच ओ मनमोहन सिंह ने बताया कि पुलिस पार्टी ने मौके पर पहुँच कर पीड़ित सुरिंदर सिंह भोग पुर का वासी है के वयान दर्ज किये है आग कैसे लगी अभी स्पष्ट नहीं हो सका है ऐसा संभव है की आग बिजली के कारण ही लगी ही | उधर एस एच ओ मनमोहन सिंह ने लोगों से कहा कि वह अपनी दुकानों को समान सड़क पर न सजाएं इस से दुर्घटना किसी भी वक्त संभव हो सकती है याता यात भी अबरुध हो रहा है |पुलिस इस के विरुद्ध जल्दी ही अभियान चलाएगी |
तलवाड़ा आग लगने से हुए नुक्सान की तस्वीर ,आग बुझाते फायर सर्विस के लोग जानकारी देते पीड़ित।