नई दिल्ली(न्यूज़ क्राइम 24): देश की सबसे बड़ी दूध डेयरी अमूल (Amul) ने दूध की कीमतों में बढ़ोतरी कर दिया है. अब बुधवार यानी कल से अमूल के दूध दो रुपये लीटर महंगे हो जाएंगे. मदर डेयरी (Mother Dairy) ने भी दूध की कीमतों में दो रुपये की बढ़ोतरी की है. बढ़ी हुई कीमतें कल से लागू हो जाएंगी. रुपये लीटर का इजाफा किया था.
कल से लागू हो जाएंगी नय दर –
गुजरात समेत पूरे भारत में 17 अगस्त से अमूल के दूध महंगे हो जाएंगे. गुजरात कॉपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन (GCMMF)ने दूध की कीमतों में बढ़ोतरी का ऐलान किया है. अब 500 ml अमूल गोल्ड की कीमत बढ़कर 31 रुपये हो जाएगी. अमूल ताजा के 500 ml के पैकेट अब ग्राहकों को 25 रुपये में मिलेंगे और 500 ml के अमूल शक्ति का पैकेट 28 रुपये में मिलेगा।