ताजा खबरेंबिहार

मौसम विभाग का अलर्ट जारी, आज सुबह से हो रही तेज बारिश

Advertisements
Ad 4

पटना(न्यूज क्राइम 24): जिले में बुधवार की सुबह मानसून पहुंच गया है। सुबह से झमाझम बारिश ने लोगों को बड़ी राहत पहुंचाई। राजधानी पटना समेत बिहार के कई जिलों में आज सुबह से बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने कई जिलों में बारिश के साथ साथ वज्रपात को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग की तरफ से दी गई जानकारी में बताया गया है कि पटना के साथ-साथ मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, वैशाली, बक्सर, नालंदा, नवादा, शेखपुरा, बेगूसराय, खगड़िया, सहरसा, दरभंगा और मधुबनी के कुछ इलाकों में बारिश और वज्रपात की संभावना है। इसके अलावा आपदा प्रबंधन विभाग में भी कई जगहों पर वज्रपात का अलर्ट जारी किया है।

Advertisements
Ad 2

पटना में वज्रपात को लेकर अलर्ट जारी किया गया है सुबह 8 बजे से लेकर 11 बजे के बीच पटना के कुछ इलाकों में वज्रपात की चेतावनी जारी की गई है। इसके अलावे मौसम विभाग में जो पूर्वानुमान जारी किया है उसके मुताबिक बिहार के 19 जिलों में आज बारिश होगी। उत्तर बिहार के सभी जिलों में मध्यम दर्जे की बारिश होने के आसार है। वही दक्षिण हिस्से के पटना, गया, नालंदा, नवादा सहित 19 जिलों में हल्की बारिश के साथ ही वज्रपात होगा। जबकि, सीवान, गोपालगंज, पश्चिम चंपारण में भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है।

Related posts

मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए दिव्यांगजनों ने लगाए चौके छक्के

एनसीसी कैडेट्स तथा एसएसबी के द्वारा पर्यावरण की रक्षा के लिए निकली हुई रैली

घूरना के महेशपट्टी गांव में एसएसबी द्वारा निःशुल्क पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन