ताजा खबरेंबिहार

मौसम विभाग का अलर्ट जारी, आज सुबह से हो रही तेज बारिश

पटना(न्यूज क्राइम 24): जिले में बुधवार की सुबह मानसून पहुंच गया है। सुबह से झमाझम बारिश ने लोगों को बड़ी राहत पहुंचाई। राजधानी पटना समेत बिहार के कई जिलों में आज सुबह से बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने कई जिलों में बारिश के साथ साथ वज्रपात को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग की तरफ से दी गई जानकारी में बताया गया है कि पटना के साथ-साथ मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, वैशाली, बक्सर, नालंदा, नवादा, शेखपुरा, बेगूसराय, खगड़िया, सहरसा, दरभंगा और मधुबनी के कुछ इलाकों में बारिश और वज्रपात की संभावना है। इसके अलावा आपदा प्रबंधन विभाग में भी कई जगहों पर वज्रपात का अलर्ट जारी किया है।

Advertisements
Ad 2

पटना में वज्रपात को लेकर अलर्ट जारी किया गया है सुबह 8 बजे से लेकर 11 बजे के बीच पटना के कुछ इलाकों में वज्रपात की चेतावनी जारी की गई है। इसके अलावे मौसम विभाग में जो पूर्वानुमान जारी किया है उसके मुताबिक बिहार के 19 जिलों में आज बारिश होगी। उत्तर बिहार के सभी जिलों में मध्यम दर्जे की बारिश होने के आसार है। वही दक्षिण हिस्से के पटना, गया, नालंदा, नवादा सहित 19 जिलों में हल्की बारिश के साथ ही वज्रपात होगा। जबकि, सीवान, गोपालगंज, पश्चिम चंपारण में भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है।

Related posts

भीषण गर्मी और लू को देखते हुए पटना के सभी विद्यालयों के समय मे बदलाव

पाटलीपुत्र में चलाया गया मैं भी केजरीवाल कार्यक्रम

राजद का महिला और दलित विरोधी चाल चरित्र और चेहरा एक बार फिर से उजागर हो गया : डॉ० भट्ट