ताजा खबरेंबिहार

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, बिहार में अगले 48 घंटे खराब रहेगा मौसम!

पटना(न्यूज़ क्राइम 24): बिहार के लिए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश में अगले 48 घंटे तक मौसम खराब रहेगा. इसके साथ ही कई इलाकों में ओलावृष्टि के साथ बारिश की संभावना जताई जा रही है। बिहार में चक्रवात के कारण मौसम का बदला मिजाज, अगले तीन दिनों तक आसमान में छाय रहेगें बादल। कई जिलों में बूंदा-बांदी के साथ होगी बारिश। वहीं नवादा और नालंदा में बारिश को लेकर भी अलर्ट जारी की गई है।

Advertisements
Ad 1

पूर्वानुमान के मुताबिक, बिहार में छिटपुट बारिश 14 जनवरी तक हो सकती है. इधर, प्रदेश के करीब एक दर्जन स्थानों पर प्रदेश में सामान्य बारिश दर्ज की गयी है। संभावना जताई जा रही है कि 12 जनवरी से 13 जनवरी तक मौसम खराब रहेगा और एक बार फिर शीतलहर की संभावना है। मकर संक्रांति के समय फिर एक बार कड़ाके की ठंड पड़ेगी. मौसम विभाग की मानें तो पश्चिमी विक्षोभ और चक्रवाती परिसंचरण के बाद अरब सागर और बंगाल की खाड़ी की हवाओं के संगम के प्रभाव से तीन दिनों तक मौसम खराब रहेगा।

Related posts

महामारी की तरफ फैल रही है किडनी की बीमारी, जागरूकता ही बचाव – पारस एचएमआरआई

एम्स पटना में विश्व ग्लूकोमा सप्ताह के तहत जागरूकता पदयात्रा का आयोजन

चेहरे पर खुशियों के गुलाल में कलाकारों ने जमकर की मस्ती

error: