बिहार

पटना विवि मनोविज्ञान विभाग में मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम 2024 का आयोजन


पटना, (न्यूज़ क्राइम 24) पटना विश्वविद्यालय में विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस 2024 के उपलक्ष्य मे चलाये जा रहे मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम-2024 के अंतर्गत आज “Mental Health of Mental Health professional at workplace” विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य वक्ता ईशा सिंह, निदेशक सह क्लीनिकल साइकोलोजिस्ट, अनन्या चाइल्ड डेवलपमेंट सेंटर, हैदराबाद थी। कार्यक्रम के अध्यक्ष व विभागाध्यक्ष डॉ० शिव सागर प्रसाद ने मुख्य वक्ता का स्वागत गुलदस्ता एवं अंगवस्त्र भेंट कर किये जबकि कार्यक्रम का संचालन डॉ श्रुति नारायण व धन्यवाद ज्ञापन डॉ० निरूपा लक्ष्मी ने की।

दूसरे सत्र में पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का संचालन करते हुए डॉ० संतोष कुमार ने मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता अभियान-2024 अन्तर्गत चलाये विभिन्न कार्यक्रमों का विस्तृत विवरणी प्रस्तुत किये साथ ही Placard Competition व Poster Competition के निर्णायक मंडली (डॉ निरूपा लक्ष्मी व डॉ रानी रंजन साह) का आभार जताते हुए विजेताओं की घोषणा किये।

Advertisements
Ad 2

विजेताओं को कार्यक्रम अध्यक्ष व विभागाध्यक्ष डॉ शिव सागर प्रसाद द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किया गया जिसमें placard competition में पहले व दूसरे स्थान पर क्रमशः सुप्रिया राज व रानी रॉय रही जबकि तीसरे स्थान पर संयुक्त रूप से सैना तबस्सुम, मो० सदान अकबर व आस्था राज रही। poster competition में प्रथम स्थान पर सुप्रिया राज, दूसरे स्थान पर संयुक्त रूप से रानी रॉय व नित्या बंसल रही जबकि तीसरे स्थान पर साक्षी लता रही। धन्यवाद ज्ञापन डॉ० रानी रंजन साह ने की इस अवसर पर विभाग के सभी शिक्षक, कर्मचारी व विद्यार्थी के साथ शोधार्थी की उपस्थिति रही। ज्ञातव्य हो कि मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता अभियान-2024 की शुरुआत विभागाध्यक्ष डॉ शिव सागर प्रसाद के द्वारा अक्टूबर माह के 04 तारीख को मानव श्रृंखला व रैली के आयोजन से किया गया था जिसके बाद Placard Competition एवं Poster Competition का आयोजन व प्रदर्शन किया गया था।

Related posts

बाढ़ प्रभावित इलाकों में स्वास्थ्य व पोषण सेवाओं की बहाली का हो रहा प्रयास

एचआईवी एड्स नियंत्रण को स्वास्थ्य विभाग ने पीयर एजुकेटर किशोर-किशोरियों के लिए किया एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

न्यायालय के समक्ष अपना सही पता प्रस्तुत करे रुक्मणी बिल्डटेक