फुलवारी शरीफ, अजीत : ऑल इंडिया मुस्लिम वीमेन एसोसिएशन बिहार चैप्टर की अध्यक्ष डॉ. नुसरत की अध्यक्षता में जामिया-उल-मोमिनात गर्ल्स स्कूल में मेहदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें मुस्लिम की महिला कार्यकर्ताओं ने विशिष्ट अतिथि के रूप में भाग लिया. इस प्रतियोगिता में 30/विद्यार्थियों ने अपने हुनर का प्रदर्शन किया. इसके आलावा तीस विद्यार्थियों ने मेहंदी लगाने वाली प्रतियोगिता में अपने बेहतरीन डिजाइन और नक्काशी का शानदार प्रदर्शन कर सबको अचंभित कर दिया. डॉ. नुसरत ने लड़कियों की रुचि और मेहंदी लगाने के डिजाइन को देखकर खुशी और आश्चर्य व्यक्त किया.लड़कियों को मुस्लिम महिला एसोसिएशन पटना चैप्टर के डॉ. नुसरत द्वारा पुरस्कार देखकर उनकी हौसला अफजाई की गई.बाद में लड़कियों की मेहनत, हुनर और रुचि को देखते हुए प्रिंसिपल ने लड़कियों को प्रोत्साहित करने के लिए सभी लड़कियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया और घोषणा की कि 26/जनवरी 2025 को एक चरित्र प्रश्नोत्तरी होगी.
जामिया के प्रिंसिपल कहकशां इकबाल फलाही ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि हम डॉ. नुसरत के आभारी हैं कि उन्होंने लड़कियों की इच्छा का सम्मान करते हुए आज मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया और उनकी टीम उनके साथ आई. सज्जनों के संरक्षण में ऐसे कार्यक्रम होते रहने चाहिए जिससे बालिकाओं की छुपी हुई योग्यताएं निखर सकें और वे हर क्षेत्र में सफल हो सकें.