पटनासिटी(न्यूज क्राइम 24): श्री गुरु गोविंद सिंह महाविद्यालय पटना सिटी में प्राचार्य कक्ष में 1:00 बजे महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य प्रो० (डॉ०) कनक भूषण मिश्र के प्रगतिशील नेतृत्व में संपन्न हुआ। जिसमें सभी विभागाध्यक्ष, परीक्षा नियंत्रक, नैक समन्वयक, नैक स्टेरिंग कमिटी के सदस्य तथा एकेडमिक काउंसिल के सदस्यों ने भाग लिया। प्रभारी प्राचार्य प्रो०(डॉ०) कनक भूषण मिश्र की उपस्थित शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत सरकार के नई शिक्षा नीति के अंतर्गत संपूर्ण बिहार में चॉइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम तथा चार वर्षीय स्नातक कोर्स का शुभारंभ किया गया।
महामहिम सह कुलाधिपति द्वारा उच्च शिक्षा के क्षेत्र में उठाए गए कदम का स्वागत करते हैं। नये कोर्स की पढ़ाई हेतु सभी सदस्यों के बीच में चर्चा की गई। बैठक में कुछ सदस्यों ने अपना अपना सुझाव भी दिया, जिसका स्वागत किया गया। नैक समन्वयक डॉ विकास कुमार ने बैठक में चॉइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम के बारे में विस्तार से अपनी बात रखा।
परीक्षा नियंत्रक डॉ अरुण कुमार ने चार वर्षीय स्नातक कोर्स के बारे में अपना विषय रखा तथा नामांकन हेतु सभी कागजातों के बारे में बताया। डॉ उमेश कुमार ने प्रथम सेमेस्टर में पढ़ाए जाने वाले मूल्य आधारित शिक्षा तथा स्किल डेवलपमेंट कोर्स की चर्चा की एवं विज्ञान, कला तथा वाणिज्य विषय हेतु एकरूपता लाने पर बल दिया । इस बैठक में सभी विभाग के विभागाध्यक्ष द्वारा नैक के संबंध में अपना अपना अघतन प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।
प्रभारी पप्राचार्य महोदय ने सभी विभागाध्यक्ष को 31 मई तक अपना नैक संबंधी सभी कार्यों को पूरा करने का निर्देश दिया। इस बैठक में डॉ फजल अहमद, डॉ करुणा राय, डॉ संजय कुमार श्रीवास्तव, डॉ ज्योति शंकर सिंह, डॉ अरविंद कुमार सिंह, डॉ विजय नारायण सिंह, डॉ इस्लाम अहमद, डॉ नंद कुमार यादव, डॉ रेशमा सिन्हा, डॉ मीनू मिंज उपस्थित थे।