बिहार

“स्वस्थ जीवन का मूल आधार है योग”-श्री सुरेन्द्र विक्रम, कमांडेंट, 56वीं वहिंनी

अररिया(रंजीत ठाकुर): “अंतराष्ट्रीय योग दिवस” के उपलक्ष्य में “हर आँगन योग” विषय वस्तु के तहत 56वीं वाहिनी मुख्यालय एवं समस्त बाह्य सीमा चौकी में आज दिनांक 27.05.2023 से आगामी 25 दिवसीय योगाभ्यास कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

योग कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए समस्त कार्मिको को संबोधित करते हुए कमांडेंट श्री सुरेन्द्र विक्रम ने योग के विशेष महत्व को बताते हुए कि कहा कि स्वस्थ रहने के लिए योगाभ्यास अत्यंत ही आवश्यक है क्योंकि योग एक शारीरिक व्यायाम ही नही है अपितु एक साधना है जिसके माध्यम से स्वस्थ व सुखमय जीवन की प्राप्ति होती है ।

Advertisements
Ad 2

अतः आप सभी योग कार्यक्रम को सिर्फ दिवस या माह के रूप न मनाएं बल्कि अपने दैनिक जीवन मे शामिल कर अपने सम्पूर्ण मनोयोग के साथ योगाभ्यास करें तथा स्वस्थ जीवन जियें। इस कार्यक्रम में 56वीं वहिनी के समस्त अधिकारी एवं महिला व पुरुष कार्मिक शामिल हुए।

Related posts

अपराधियों ने युवक की गोली मारकर कर दि हत्या

पुलिस पर लगा अधिवक्ता के पिटाई का‌ आरोप, विरोध में दानापुर न्यायालय के अधिवक्ताओं ने‌ काम काज रखा ठप

मोदी जी को छोड़ दें तो आज बिहार में किसी बीजेपी नेता के नाम पर 5 वोट भी नहीं : प्रशांत किशोर