बिहार

यात्रियों की समस्या को लेकर पटना साहिब स्टेशन पर बैठक

पटनासिटी, (न्यूज़ क्राइम 24) पटना साहिब रेलवे स्टेशन पर सामाजिक गतिविधियों को लेकर तत्काल बैठक आयोजित की गयी. पटना साहिब रेलवे स्टेशन पर कई जन समस्याओं को लेकर जीआरपी थाना प्रभारी एवं आरपीएफ थाना अध्यक्ष पटना साहिब रेल प्रबंधक की ओर से रखी गयी। शांति समिति एवं स्थानीय समाजसेवियों द्वारा कराई गई मोहर्रम को लेकर पटना साहिब रेलवे स्टेशन के सड़कों के माध्यम से जुलूस जाए उसपर कैसे निगरानी रखनी है उसपर चर्चा की गयी।

बाउंड्री कुछ खुले हैं उसके वजह से आवागमन होने के कारण प्रतिदिन किसी न किसी की दुर्घटना में कई जिंदगियां जा रही है. प्रतिदिन बाहर से मोटरसाइकिल गायब हो जा रहे हैं. कम से कम एक पार्किंग होने की व्यवस्था होनी चाहिए. कुछ मुख्य जगह पर सीसीटीवी कैमरा अभिलंब जरूत है. रेल अधिकारियों द्वारा 1 साल पूर्व से यहां की टिकट संग्रह T T हटा लिया गया है. उससे भी प्लेटफार्म पर आवागमन विदाउट टिकट का ज्यादा हुआ करता है. कोचिंग से आने जाने वाले छात्र-छात्राएं एवं आम नागरिक प्लेटफार्म नंबर एक से सड़क की तरह रास्ता बना लिए हैं इस पर कैसे अभिलंब रोक हो. इससब बातों पर समाजसेवी सह राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. विनोद कुमार अवस्थी ने विशेष बल दिया।

Advertisements
Ad 1

वहीं उन्होंने कहा कि आम नागरिकों से सहमती लेते हुए बड़ी संख्या में सिग्नेचर कराकर एवं आपके द्वारा लिखी हुई पत्र रेल उच्च अधिकारी को एवं डीजीपी रेल SRP रेल को सौंपी जाए। तभी इस स्टेशन पर सौहार्दपूर्ण शांति व्यवस्था के साथ स्थानीय, यात्रियों व व्यापारी श्रद्धालुओं को सुविधा मिल सकती हैं।

वहीं बैठक की अध्यक्षता आरपीएफ थाना प्रभारी सोनू कुमार ने किया. जीआरपी थाना प्रभारी शिव प्रसाद सिंह, स्टेशन प्रबंधक उपेंद्र सिंह एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे। इस मौके पर मुख्य रूप से डॉक्टर विनोद कुमार अवस्थी, आदित्य कुमार, मिस्टर चतुर्वेदी, वार्ड 67 प्रतिनिधि विनय कुमार बिट्टू, मोहम्मद चुन्नी लाल, विनय जायसवाल, डॉ तुषार आर्य, फखरुद्दीन अहमद, सनी यादव, मनोज कुशवाहा, डॉ रवि शंकर कुमार एवं अन्य लोग उपस्थित थे।

Related posts

भामाशाह ट्रस्ट भवन में होली मिलन समारोह का आयोजन

चुल्हाई तेली के पोते को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने शाॅल एवं गुलदस्ता देकर सम्मानित किया : राजद

एसएसबी ने लगाया निःशुल्क मानव चिकित्सा शिविर

error: