बिहार

मारवाड़ी सेवा समिति ने की नगर कीर्तन का स्वागत, टॉफी-बिस्कुट का वितरण

पटनासिटी(स्वाति तुलस्यान, न्यूज़ क्राइम 24): श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के 354वां प्रकाश पर्व के अवसर पर मंगलवार को निकाली गई नगर कीर्तन का स्वागत मारवाड़ी सेवा समिति पटना सिटी द्वारा मुरारका कंपाउंड के पास किया गया. इस अवसर पर भजन संध्या के साथ-साथ टॉफी बिस्कुट का वितरण भी किया गया. इस अवसर पर पार्श्वगायक सुधीर कुमार एवं तपन दा ने गुरुवाणी के माध्यम से एक से एक भजन सुनाए. अगवानी कर रहे पंच प्यारों के साथ-साथ सभी नगर कीर्तन को दुपट्टा उड़ा कर सम्मानित किया गया. वहीं समारोह की अध्यक्षता संजीव देवड़ा ने किया. इस मौके पर राज कुमार गोयनका, ललित अग्रवाल, राजू सुलतानिया, सुभाष पोद्दार, विमल बरमेचा, बबलू मुरारका, राजेश देवड़ा, डिमपल बसोतिया एवम राजेश डोरलिया सक्रिय थे।

Advertisements
Ad 2

Related posts

दो दिवसीय जिला स्तरीय युवा उत्सव 2024-25 का हुआ उद्घाटन

भाजपा कार्यकर्ता ने आदिवासी टोला अचरा में चलाया सदस्यता अभियान

सार्वजनिक दुर्गा मंदिर फुलकाहा में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कलश स्थापित कर किया पूजा प्रारंभ