बिहार

मारवाड़ी महिला समिति पटना सिटी शाखा ने होली उत्सव में बिखेरे रंग

पटनासिटी, (न्यूज़ क्राइम 24) मारवाड़ी महिला समिति पटना सिटी शाखा द्वारा स्थानीय के.एस. स्क्वेयर होटल में “होली के रंग, सखियों के संग” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना और ओम के उच्चारण से की गई। इस अवसर पर समाज में विशेष योगदान देने वाली तीन असाधारण महिलाओं—श्रीमती रमा भरतिया, डॉ. उषा पोद्दार और श्रीमती मीना गुप्ता—को दुपट्टा ओढ़ाकर और सम्मान पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

इस वर्ष पहली बार वरिष्ठ सदस्यों ने धमाकेदार डांस परफॉर्मेंस दी, जिसने सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया। इसके अलावा, जस्ट ए मोमेंट, हौजी और 1 मिनट गेम जैसे रोचक खेलों ने समा बाँध दिया। फूलों की होली का बहनों ने जमकर आनंद उठाया, और कार्यक्रम के अंत में होली के गानों पर सभी ने जमकर धमाल मचाया। “महामूर्ख ताज” तारा झुनझुनवाला और सवीता अग्रवाल को दिया गया, जिससे माहौल और भी हास्यपूर्ण बन गया।

Advertisements
Ad 1

कार्यक्रम का संचालन समिति की अध्यक्ष विनीता डोकानिया ने किया। उन्होंने कहा कि होली सिर्फ रंगों का त्योहार नहीं, बल्कि दिलों को जोड़ने और दुश्मनी भुलाकर गले लगाने का पर्व है। इस मौके पर पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष मीना गुप्ता, पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष उषा पोद्दार, शाखा सचिव पूजा माखरिया, कविता पोद्दार, इंदु अग्रवाल, मीना मोदी, रमा भरतिया, तारा झुनझुनवाला, सुनीता झुनझुनवाला, श्वेता ड्रोलिया, प्रीति ड्रोलिया, मोनू ड्रोलिया, अलका झुनझुनवाला, किरण सुल्तानिया, रेखा मोदी, सुधा गुप्ता, सुशीला कनोडिया, नमीता अग्रवाल, अनीता अग्रवाल, संगीता झुनझुनवाला, सुशील कनोडिया, रीमा कनोडिया, अर्चना बागला, इना अग्रवाल, नीलम सर्राफ, रीता काकरनिया, ईशा मुरारका, रश्मि अग्रवाल, सीमा गोयल और रितु अग्रवाल सहित कई गणमान्य महिलाएँ उपस्थित रहीं। यह कार्यक्रम आपसी सौहार्द, मनोरंजन और परंपरा का एक सुंदर संगम साबित हुआ। महिलाओं ने इस आयोजन को बेहद खास बताया और भविष्य में भी ऐसे आयोजन करने की इच्छा व्यक्त की।

Related posts

हमारी सरकार बनी तो 100 प्रतिशत डोमिसाइल लागू किया जाएगा : तेजस्वी यादव

गौरीचक के नया टोला इलाके में नाला का पानी ओवरफ्लो से ग्रामीण परेशान

सिपारा में अवैध गेसिंग अड्डे का भंडाफोड़

error: