बिहार

मैराथन दौड़ का आयोजन

दानापुर(आनंद मोहन): बी.एस.कॉलेज, दानापुर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ एवं ‘फिट इंडिया फ्रीडम रन 2.0’ के तहत मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। गांधी जयंती पर आयोजित मैराथन दौड़ की शुरूआत तकियापर स्थित गांधी मूर्ति पर पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय, पटना के राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम समन्वयक डॉ. सुजीत कुमार दूबे ने माल्यार्पण करके किया। हाथों में तिरंगा लिये छात्र तकियापर से मैराथन दौड़ शुरू कर सेना क्षेत्र के सैनिक चौक पर तक जाकर समाप्त किए। दूबे ने कहा कि स्वस्थ समाज के लिए स्वयं स्वस्थ होना जरूरी है। गांधी जयंती पर फिट इंडिया फ्रीडम के साथ स्वच्छता पखवाड़ा भी मना रहे हैं। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रो.(डॉ.) जितेंद्र रजक ने इस कार्यक्रम हेतु सक्रिय टीम को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित कीं। उन्होंने अपने आशीर्वचन में कहा कि स्वस्थ शरीर ही स्वस्थ मन का पहली आधारशिला है। स्वास्थ्य से बढ़कर कोई दूसरा अनमोल रत्न नहीं है। इसलिए हमें अपनी व्यस्ततम दिनचर्या में से शरीर की तंदरूस्ती के लिए समय निकालना बेहद ज़रूरी है।एन.एस.एस के छात्र सिद्धार्थ भारद्धाज ने कहा कि लोगों को स्वस्थ्य रहने के लिए जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से आजादी के अमृत महोत्सव पर फिट इंडिया फ्रीडम रन 2.0 के तहत मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया है। लोगों को कम से कम आधा घंटा प्रतिदिन व्यायाम करना चाहिए। जब हम स्वस्थ रहेंगे तो समाज स्वस्थ होगा। कॉलेज़ के मीडिया प्रभारी डॉ. राकेश रंजन ने पूरे महाविद्यालय परिवार को इस सफल आयोजन हेतु हार्दिक बधाई दी। कार्यक्रम में दिव्यांशु पाठक, शुभम कुमार, सुमित कुमार, अभिषेक, विकास कुमार, विक्की कुमार, सचिन कुमार सुमित कुमार, आदित्य मिश्र आदि शामिल थे।

Advertisements
Ad 2

Related posts

नालंदा ज्ञान कुंभ में द टीचर्स फ्यूचर मेर्क्स के शिक्षकों को सम्मानित किया गया

फुलवारी में रियल स्टेट कारोबारी बिल्डर मो शब्बीर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, हत्या की आशंका

राष्ट्रीय नवजात शिशु सप्ताह जागरूकता अभियान का हुआ आयोजन