पटना: राजधानी पटना में कानून व्यवस्था को लेकर बढ़ते अपराध को देखते हुए आखिरकार एसएसपी पटना ने कई थानेदारो को इधर से उधर किया है। एक ओर जहाँ लंबे समय तक पटना में थानेदारी कर रामशंकर सिंह को मिली जानकारी के अनुसार शास्त्रीनगर थानाध्यक्ष बनाया गया है। वही शास्त्री नगर के थानाध्यक्ष विमलेंदु कुमार को कदमकुआं थाने की कमान सौपी गई है। वही अबतक कदमकुआं की कमान संभाल रहे निशिकांत निशि को बुद्धाकॉलोनी की कमान सौंपी गई है.
तो वही एसएसपी पटना ने बुद्धा कॉलोनी थानेदार रविशंकर सिंह को कंकड़बाग का नया थानेदार बनाया है। बेउर के थानेदार फुल देव को डुमरा सर्किल इंस्पेक्टर की कमान सौंपी गई। तो वही डुमरा सर्किल इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत इंस्पेक्टर मनोरंजन भारती को पत्रकार नगर थाने का नया थानेदार बनाया गया। पत्रकार नगर के थानेदार को बेउर थाने की कमान सौंपी गई।
फतुहा के थानेदार को मालसलामी का नया थानेदार बनाया गया। जबकि मालसलामी के थानाध्यक्ष को एसएसपी ने लाइन हाजिर कर दिया। दीघा के थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह को फतुआ का नया थानेदार बनाया गया।