दानापुर(अजीत यादव): पटना में अपराधियों के बड़े मंसूबे पुलिस प्रशासन की तमाम चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था को फेल कर देना पटना सहित कई दिनों में हत्या की घटनाओं के बाद राजधानी पटना के रूपसपुर थाना अंतर्गत एक नर कंकाल मिलने की घटना ने सनसनी फैला दी मानव नर कंकाल मिलने की जानकारी पर बाहर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई जहां मौके पर पहुंची पुलिस ने नरकंकाल को एफएसएल जांच के लिए कब्जे में ले लिया । बताया जाता है कि बरामद नर कंकाल रूपसपुर थाना क्षेत्र से 11 दिनों से लापता युवक का है. 11 दिनों से लापता युवक के नर कंकाल मिलने के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो रहा है जाएगा अपराधियों ने उसे गायब कर हत्या कर शव को छुपा दिया था घटना की जानकारी मिलते हैं पटना से आला अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं रूपसपुर थाना पुलिस टीम के साथ अपहरणकर्ताओं ने हत्या में शामिल अपराधियों की धरपकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है.
रूपसपुर थाना के विजय नगर से 9 जनवरी 2021 से लापता युवक का पुलिस ने आज नरकंकाल बरामद किया है। पुलिस को नरकंकाल गंगा नदी के किनारे से बरामद हुआ है। मृतक की पहचान विजय नगर निवासी सूरज कुमार मिश्रा (उर्म 20 वर्ष) है। इस मामले में मृतक के मामा कुमार दिलीप नारायण सिंह द्वारा थाना में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया गया है।