बिहार

फुलवारी शरीफ में ड्रग माफिया पर बड़ी कार्रवाई, दो तस्कर स्मैक और गांजा के साथ गिरफ्तार!

Advertisements
Ad 5

फुलवारीशरीफ, अजित। फुलवारी शरीफ थाना पुलिस ने भूसौला दानापुर इलाके में छापामारी कर नशीले पदार्थ की बिक्री करने वाले दो तस्करों को गिरफ्तार किया है उनके पास से भारी मात्रा में गांजा भी बरामद हुआ।

सिटी एसपी पश्चिम भानु प्रताप ने बताया कि गुप्त सूचना मिलने पर फुलवारी शरीफ थाना क्षेत्र के भुसौला इलाके में नशीले पदार्थों की खरीद-बिक्री की सूचना पर त्वरित छापामारी की गई. नगर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी), पटना के निर्देश पर थानाध्यक्ष फुलवारीशरीफ के नेतृत्व में बनी टीम ने 15 नवंबर की शाम भुसौला के पास अचानक छापा मारा।

Advertisements
Ad 1

छापामारी के दौरान दो लोगों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया जिनकी पहचान संगत कुम्हार टोली निवासी अकाश कुमार, पिता मोती महतो तथा बिड़ला कॉलनी निवासी अमित कुमार, पिता लालदेव राय के रूप में हुई. दोनों के पास से 42 पुड़िया स्मैक (16.83 ग्राम), 53 पुड़िया गांजा (161 ग्राम) और दो एंड्रॉइड मोबाइल फोन बरामद किए गए. इस संबंध में फुलवारीशरीफ थाना कांड संख्या 1842/25, दिनांक 15.11.2025, धारा 8(c)/21(b)/20(b)(ii)(A) एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. पुलिस टीम में पु०नि० सह थानाध्यक्ष गुलाम शहबाज आलम, पु०अ०नि० कुन्दन कुमार तथा सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।

Related posts

दोबारा अतिक्रमण करने वालों के विरूद्ध अनिवार्य रूप से प्राथमिकी दर्ज करने का जिलाधिकारी ने दिया है निदेश

मधुबनी महोत्सव सम्मान 2025 से नवाजे गए सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र

दो दिवसीय 6th ओपन ताइक्वांडो चैंपियनशिप का हुआ भव्य आयोजन

error: