ताजा खबरेंबिहार

चेन्नई में महावीर पुरस्कार से सम्मानित होंगे ‘सुपर 30’ फेम आनंद कुमार, तमिलनाडु के राज्यपाल करेंगे सम्मानित

पटना: गरीब बच्चों के मसीहा और उनके हुनर को तराश कर उन्‍हें आइआइटी में प्रवेश दिलाने वाले कोचिंग संस्‍थान ‘सुपर 30’ के संस्थापक प्रसिद्ध गणितज्ञ आनंद कुमार का चयन प्रतिष्ठित महावीर पुस्कार के लिए किया गया है. पुरस्कार के तहत उन्‍हें 29 जनवरी को चेन्‍नई में प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह के साथ 10 लाख रुपये नकद दिए जाएंगे. पुरस्‍कार तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित प्रदान करेंगे.आनंद ने बताया कि पुरस्कार और सम्मान उन्हें गरीबों के लिए और काम करने की प्रेरणा देते हैं. इससे यह पता चलता है कि समाज गरीबों को लेकर संवेदनशील है. आप सभी को ज्ञात हो की गणितज्ञ आनंद कुमार बीते 18 सालों से सुपर 30 आवासीय कोचिंग के माध्यम से गरीब व मेधावी बच्‍चों को मुफ्त आइआइटी में प्रवेश के लिए पढ़ाने के लिए जाने जाते हैं.

Advertisements
Ad 2

बतादें की महावीर पुस्कार भगवान महावीर फाउंडेशन की ओर से दिया जाता है. फाउंउेशन की स्थापना 1994 में एन सुगलचंद जैन ने समाज में कमजोर लोगों के कल्याण के लिए निस्वार्थ सेवा करने वाले लोगों और संस्थानों की पहचान कर उन्हें प्रोत्साहित व सम्मानित करने के लिए की थी।

Related posts

अपराधियों ने युवक की गोली मारकर कर दि हत्या

पुलिस पर लगा अधिवक्ता के पिटाई का‌ आरोप, विरोध में दानापुर न्यायालय के अधिवक्ताओं ने‌ काम काज रखा ठप

मोदी जी को छोड़ दें तो आज बिहार में किसी बीजेपी नेता के नाम पर 5 वोट भी नहीं : प्रशांत किशोर