जमुई(अंजुम आलम): उत्पाद विभाग की टीम को वाहन चेकिंग के दौरान बड़ी कामयाबी मिली है। सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग की टीम ने चकाई चेकपोस्ट से वाहन चेकिंग के दौरान एक मैजिक वाहन को जब्त किया है। जिसमें बने तहखाना से भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब बरामद किया गया।
साथ ही एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार तस्कर की पहचान नालंदा जिले के असलगड़ी गांव निवासी सुलेन्द्र हलवाई के पुत्र पंकज हलवाई के रूप में हुई है। उत्पाद विभाग की इस कार्रवाई से शराब तस्करों के बीच दहशत फैली हुई है ।
उत्पाद अधीक्षक संजीव कुमार ठाकुर ने बताया कि सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग की टीम के द्वारा चकाई चेक पोस्ट से वाहन चेकिंग के दौरान एक मैजिक वाहन में बने तहखाना से कुल 332 बोतल यानि 177.75 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया गया। साथ ही एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि शराब झारखंड के गिरिडीह से सोनो लाई जा रही थी। फिलहाल गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ की जा रही है। कागजी प्रक्रिया पूरी जेल भेजा जाएगा।