फुलवारी शरीफ़, अजित : फुलवारी शरीफ और आसपास के तमाम इलाकों स्थापित भगवान चित्रगुप्त की प्रतिमाओं का विसर्जन धूमधाम से किया गया. कायस्थ चित्रगुप्त सेना बिहार प्रदेश द्वारा बहादुरपुर हाउसिंग कॉलोनी, चंद्रा वैन्क्वेट हॉल, भूतनाथ, पटना में भगवान श्री चित्रगुप्त की पूजा काफी धूमधाम से संपन होने के उपरांत आज भगवान चित्रगुप्त कि विदाई भद्र घाट में विसर्जन हुआ. रुद्राक्ष और तुलसी माला के दानों से बनी भगवान चित्रगुप्त की मूर्ति भक्तों के आकर्षन का केंद्र आज विसर्जन के समय भी बना रहा. इस मूर्ति को देखने और दर्शन करने के लिए भक्त पटना के विभिन्न मुहल्लों से हजारों के संख्या में जिस रोड से मूर्ति गुजरी लोग सेल्फी लेते रहे.रुद्राक्ष और तुलसी माला से बनी भगवान श्री चित्रगुप्त की मूर्ति कि फोटो कल वायरल हो गया था.इस आयोजन के दौरान पेश सांस्कृतिक कार्यक्रम भी बहुत ही मनोरंजक रहा.सांस्कृतिक कार्यक्रम को अपराजिता और प्रताप कि टीम ने लोगों को रोड पर झुमने पर मजबूर कर दिया.
सेनाध्यक्ष पाण्डेय अखिलेश कुमार श्रीवास्तव, डॉ. दिपेन्द्र भूषण, गुंजन विशाल, संजीव कर्ण, डॉ सिदार्थ, शशि भूषण प्रसाद, धीरज सिन्हा, रौशन प्रियदर्शी, सुनील श्रीवास्तव, सुशील सिन्हा “मुरारी”, राजेश कुमार चौधरी, रामदेव सिन्हा, वीणा वर्मा, रूबी वर्मा, मनीषा कृष्णा, विमला कुमारी, आरती सिन्हा, दिव्या राज, रघुनाथ, विकाश श्रीवास्तव आदी सहित सैकड़ो कायस्थ परिवार के लोग सक्रिय रहे.