बिहार

पूर्व मध्य रेल द्वारा गया के निकट स्थित चाकंद गुड्स शेड से सामानों की लोडिंग शुरु

हाजीपुर: पूर्व मध्य रेल द्वारा माल परिवहन सुविधाओं में निरंतर वृद्धि एवं सुधार करते हुए किसानों, उद्यमियों व व्यापारियों की सुविधा हेतु गया के निकट चाकंद स्टेशन पर नया गुड्स शेड खोला गया है किसान हित में पूर्व मध्य रेल द्वारा आज पहली बार इस नवनिर्मित गुड्स शेड से स्थानीय व्यापारियों का एक रेक धान आंध्र प्रदेश के लिए लोड किया गया.

Advertisements
Ad 1

जहानाबाद और गया शहर में नो एंट्री के कारण व्यापारियों को सामग्री उठाने में होने वाली असुविधा को देखते हुए NH से मात्र 100 मीटर की दुरी पर स्थित इस गुड्स शेड में फुल रेक हैंडलिंग की सुविधा उपलब्ध है । अब से कृषक तथा व्यापारी वर्गों को जहानाबाद और गया के भीड़-भाड़ वाले जगह के बदले सामानों की लोडिंग/अनलोडिंग के लिए अतिरिक्त सुविधा मिल गई है. यहाँ से सीमेंट, उर्वरक, नमक, स्टोन चिप्स, खाद्यान्न सामग्री आदि का परिवहन अब आसान हो गया है । इससे गया, जहानाबाद सहित निकटवर्ती जिलों के व्यापारी लाभान्वित होंगे चाकंद गुड्स शेड के प्लेटफार्म वार्फ की लंबाई 727 मीटर है तथा यहाँ चौबीसों घंटे लोडिंग व अनलोडिंग की सुविधा उपलब्ध कराई गई है. चाकंद गुड्स शेड के प्रारंभ हो जाने से गया, जहानाबाद और आसपास के श्रमिकों के लिए रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे ।

Related posts

‘द होप’ की विशेष पहल ने दिल जीत लिया, थैरेपी से बदल सकती है बच्चों की दुनिया

ब्रेन स्ट्रोक इलाज में आई तकनीकी क्रांति, पारस एचएमआरआई की अहम भूमिका

पटना का नौबतपुर बना ‘गन वैली’ दोस्ती के नाम पर चली गोलियां

error: