झारखण्ड

अवैध आरा मील में वन विभाग का छापा कटे पेड़, अन्य लकड़ी जप्त!

धनबाद: तोपचाची वन क्षेत्र अंतर्गत तातरी गांव में गोपनीय तरीके से चल रहे अवैध आरा मिल में आज वन क्षेत्र पदाधिकारी अजय कुमार मंजुल के नेतृत्व में छापामारी कर आरा मिल की मशीन तीन कटे हुए पेड़,सहित अन्य लकड़ी आदि बरामद कर जप्त कर कार्रवाई हेतु कार्यालय लाए । आरा मील गोपाल शर्मा नामक व्यक्ति द्वारा संचालित किया जा रहा था जो मौके से फरार हो गया है वन क्षेत्र पदाधिकारी अजय कुमार मंजुल ने बताया कि गोपनीय सूचना मिली थी कि तातरी गांव में गोपनीय तरीके से आरा मील का संचालन बीच-बीच में किया जा रहा है सूचना के आधार पर उसकी पड़ताल करने पर सही पाया गया आज कार्रवाई की गई मशीन समेत लकड़ी बरामद किया गया है संचालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी प्रक्रिया की जा रही है । इस कार्रवाई में शामिल वनपाल परमानंद रजक जाधव प्रजापति , मोहन नायक पंचम रजक ओम प्रकाश संजय कुमार कोकिल महतो आदि छापामारी की कार्रवाई में शामिल रहे ।छापामारी करते रेंजर ,बनपाल ,और बनकर्मी।

Advertisements
Ad 2

Related posts

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने धनबाद लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न बूथों का किया निरीक्षण

गुरु गोविंद सिंह जयंती मनाई गई 357 जयंती मनाई गई

BIG BREAKING : चंपई सोरेन बने झारखंड के मुख्यमंत्री