पटनासिटी(न्यूज़ क्राइम 24): आलम गंज थाना क्षेत्र के केदार नाथ मठ घाट से पिस्तौल दिखा कर जान से मारने की धमकी देने वाले युवक को पुलिस ने एक देशी कट्टा और एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया । पुलिस ने गिरफ्तार युवक की पहचान गुड़ की मंण्डी इलाके का रहने वाला आकाश कुमार के रूप में किया। वही पितामभरा मंदिर के पास से पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार देशी शराब के साथ एक कारोबारी भारी मात्रा में देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया । पुलिस ने शराब माफिया की पहचान इलाके का रहने वाला धरंजय कुमार के रूप में किया । पुलिस ने बताया है कि होली त्योहार में शांति बनाए रखने के लिए सघन छापेमारी की जा रही है । जिसमे शराब कारोबारियों और अपराधियों के विरुद्ध करवाई की जा रही है। फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।