बिहार

आइए मिलकर प्रेरित करें बिहार अभियान का द्वितीय वार्षिकोत्सव पटना में संपन्न


पटना(न्यूज क्राइम 24): बिहार के चर्चित आईपीएस अधिकारी विकास वैभव के द्वारा प्रारंभ किए गए आइए मिलकर प्रेरित करें बिहार अभियान का दूसरा वार्षिकोत्सव 22 मार्च को पटना के ऊर्जा सभागार में मनाया गया जहां पूरे बिहार के 38 जिलों से हजारों की तादाद में अभियान से जुड़े सदस्य शामिल हुए इस अवसर पर सम्मान समारोह का भी आयोजन किया गया था। अपने इस अभियान को लेकर राष्ट्रीय स्तर तक चर्चा में रहे आईपीएस अधिकारी विकास वैभव ने अपने संबोधन में पुनः बिहार में बदलाव की बात को दोहराया उन्होंने कहा कि जब तक बिहार के लोग जागेंगे नहीं संगठित नहीं होंगे तब तक बिहार में बड़ा बदलाव नहीं हो सकता है

शिक्षा क्षमता और उद्यमिता को लेकर प्रारंभ हुआ उनका अभियान सार्थकता की ओर बढ़ रहा है आज बिहार ही नहीं पूरे देश और विदेश तक में कई चैप्टर और सब चैप्टर बनाए गए हैं जिसके माध्यम से सकारात्मक चीजों को समाज में फैलाया जा रहा है लोगों की मदद की जा रही है बेहतर लोगों को संगठित किया जा रहा है आने वाले दिनों में इसके दूरगामी परिणाम होंगे आयोजित कार्यक्रम में बतौर अतिथि वरिष्ठ पत्रकार कन्हैया भेलारी स्वयं प्रकाश ज्ञानेश्वर वात्सायन शिवपूजन झा कुमार प्रबोध कुमार जितेंद्र ज्योति बृजमोहन सिंह मौलाना कल्बे रशीद रिजवी रुबान हॉस्पिटल के प्रमुख डॉक्टर सत्यजीत जेपी यूनिवर्सिटी छपरा के कुलपति, एंबीशन लॉ इंस्टीट्यूट के आलोक कुमार रंजन श्यामिले अहमद अपराजिता कृष्णा डॉ मंगला रानी डॉ कुमार अरुणोदय विकास चंद्र गुड्डू बाबा नीतू कुमारी नूतन समेत कई गणमान्य जन उपस्थित थे।

कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रीय स्तर की कत्थक नृत्यांगना यामिनी शर्मा की टीम के द्वारा किया गया। अभियान के दो वर्षों के रिपोर्ट को गार्गी चैप्टर की प्रमुख डॉ प्रीति वाला ने प्रस्तुत किया। तत्पश्चात कार्यक्रम में बतौर अतिथि जूते वरिष्ठ पत्रकारों ने बिहार में बदलाव क्यों सिलसिलेवार समझाया तथा बताया कैसे आईपीएस अधिकारी पूरे बिहार को बदल रहे हैं लोगों के माइंडसेट के साथ ही साथ सिस्टम में बदलाव की जो कहानी लिखी जा रही है वह काबिले तारीफ है आयोजित कार्यक्रम में पूरे बिहार के उत्कृष्ट कार्य करने वाले शख्सियतों को सम्मानित भी किया गया।

Advertisements
Ad 2

कार्यक्रम संयोजक इंजीनियर कुमार राहुल ने बताया कि बदलाव की यह गाथा विगत 8 वर्ष पूर्व ही प्रारंभ हो गई थी जो 2 वर्ष पूर्व आइए मिलकर प्रेरित करें बिहार अभियान में तब्दील हुई विकास वैभव सर के नेतृत्व में प्रारंभ हुआ यह अभियान आज सफलता की तरफ तेजी से अग्रसर है। वि मंच संचालन वरिष्ठ पत्रकार अनूप नारायण सिंह ने किया जबकि कार्यक्रम के सफल आयोजन में अभियान के चीफ कोऑर्डिनेटर राहुल कुमार सिंह डॉ प्रीति वाला नेहा सिंह ओपी सिंह विकास कुमार शाही

कन्हैया भारद्वाज कौस्तुभ शिवेश कुमार रजनीकांत शर्मा विकास कुमार आमिर अहमद गौरव राज प्रभाकर कुमार राय रोहित कुमार विकास कुमार पिंटू कुमार प्रियव्रत समंता सोनू राज कृष्णा कुमार सोनू ठाकुर अंकित कुमार मुकेश राठौर सात्विक अभिषेक राज्यवर्धन विकी साहनी नम्रता कुमारी नेहा सिंह निशा भगत मोहन झा सतीश गांधी श्रेयम नारायण समेत बिहार के सभी कोऑर्डिनेटर कोऑर्डिनेटर उपस्थित थे।

सम्मानित होने वाले में सीतामढ़ी से वरिष्ठ पत्रकार विभा रानी प्रख्यात चिकित्सक डॉक्टर वरुण छपरा से डॉक्टर राकेश कुमार सिंह अभिनेत्री वैष्णवी पटना से अनामिका राज मिश्रा विशाल सिंह परमार पंख फाउंडेशन गया से वरिष्ठ पत्रकार कमलेश कुमार सिंह रणधीर वर्मा फाउंडेशन के सतीश कुमार राजू अभिनेता रोहित राज यादव अभिनेत्री पल्लवी गिरी रिजनिंग के बिहार के सबसे बड़े शिक्षक आरके झा हनी सिंह डॉक्टर नीमी रानी डॉक्टर शाइस्ता अली मनीष कुमार भोले दानी शामिल है

Related posts

जिला के 4 मार्शल आर्ट खिलाड़ियों को मिला खेल सम्मान

सन्देहहास्पद स्थिति में युवक का शव बरामद, स्वजन ने हत्या का लगाया आरोप

धर्म परिवर्तन कराने का मामला पकड़ा तूल, विरोध में उतरे संगठन