जमुई(मो० अंजुम आलम): सदर अस्पताल स्थित पोषण पुर्नावास केंद्र सहित जिले के छह सेंटरों पर कोरोना वैक्सिनेशन कार्य समारोहपूर्वक भव्य तरीके से शुरू हुआ था। पहले दिन जहां 6 सौ के एवज में 555 स्वास्थ्य कर्मियों ने टीका लगाया था। वहीं सोमवार को कोविड 19 के टीकाकरण को लेकर स्वास्थ्य कर्मियों का रुझान काफी कम दिखा। पहले दिन की अपेक्षा लक्ष्य के एक चौथाई भाग से भी कम मात्र 127 स्वास्थ्य कर्मियों ने ही टीका लिया। जबकि प्रत्येक दिन प्रत्येक हर सेंटर पर सौ-सौ स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है। लेकिन सोमवार को टीका लगाने वाले कर्मियों की संख्या में काफी कमी देखने को मिला। हालांकि इस संबंध में सिविल सर्जन डॉ. विजयेंद्र सत्यर्थी ने बताया कि कोरोना पोर्टल का साइबर ठीक ढ़ंग से नहीं चलने के कारण ही ऐसी परेशानी हो रही है। फिलहाल अब देखना है कि अधिकारियों की बात सही है कि स्वास्थ्य कर्मी टीका लेने से घबरा रहे हैं। वहीं विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को चकाई अस्पताल में 20, गिद्धौर अस्पताल में 10, सदर अस्पताल में 30, एएनएम ट्रेर्निंग स्कूल लक्ष्मीपुर में 30, सिकंदरा अस्पताल में 27 और जमुई पीएचसी में 10 चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मियों ने कोरोना का टीका लगाया।