पटना, (न्यूज़ क्राइम 24) पिछले दिनों बिहार विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी प्रसाद यादव जी के द्वारा सारण जिले के निवासी चुल्हाई तेली का सामंती तत्वों के द्वारा कान काट लिया गया था तथा उस काण्ड का नाम चुल्हाई तेली कान कटवा रखा गया था तथा इस घटना के विरोध में सारे पिछड़े वर्ग के लोग एकजुट होकर उस सामंती तत्वों के लोगों का कान के साथ नाक भी काट लिये थे। उसी चुल्हाई तेली के परिवार को नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी प्रसाद यादव जी के निर्देश पर राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश प्रधान महासचिव सह विधायक उनके परिवार को खोजा और उनके पोते राज कुमार साह को पटना लाया और उन्हें नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी प्रसाद यादव जी से 10 सर्कुलर रोड स्थित आवास पर लेजाकर मिलवाये जहां नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी प्रसाद यादव जी ने उन्हें शाॅल एवं गुलदस्ता देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर राजद के प्रदेश प्रधान महासचिव श्री रणविजय साहू, प्रदेश महासचिव भाई अरूण कुमार, डाॅ0 पे्रम कुमार गुप्ता एवं व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव विष्णु गुप्ता भी उपस्थित थे। वहां उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए रणविजय साहू ने कहा कि आजादी के पहले एवं आजादी के बाद में भी आरएसएस एवं भाजपा के लोग कहा करते थे कि इस जाति के मुंह देखने से जतरा खराब हो जाता है। डबल इंजन की सरकार में इस जाति के लोगों के उपर जुल्म बढ़ता ही जा रहा है। प्रत्येक दिन हत्या एवं लूट का शिकार इस जाति के लोगों को बनाया जाता है। इसके खिलाफ जन आन्दोलन चलाकर डबल इंजन की सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प लें। इस अवसर पर वहां उपस्थित लोगों में ब्रहमदेव नारायण ज्ञानी, राजन गुप्ता, रेखा गुप्ता, सिम्मी गुप्ता, प्रो0 संजय कुमार, कुंदन गुप्ता, विमल किशोर बिट्टू, अमरेन्द्र चैरसिया, ई0 प्रमोद कुमार, बिंदा साह एवं प्रमोद गुप्ता सहित सैंकड़ों लोग उपस्थित थे।