बिहार

बिहटा के दलित परिवार की बेटी कृतिका आनंद ने जीता ऑल इंडिया स्किन ब्यूटी प्रतियोगिता में मिस इंडिया का खिताब

पटना(अजित यादव): राजधानी पटना के बिहटा के श्रीचन्द्ररपुर की दलित परिवार की बेटी कृतीका आनंद ने ऑल इंडिया स्किन ब्यूटी प्रतियोगिता में मिस इंडिया का खिताब जीत बिहटा ही नही पूरे बिहार का नाम रौशन किया है । कृतिका आनंद की इस बड़ी उपलब्धि से इलाके में खुशियों का माहौल है। हर किसी के जुबान पर श्रीचंदरपुर की बेटी के उपलब्धि की चर्चा है । लोगो का कहना है कि गांव ज्वार से निकली बिटिया ने साबित कर दिया की बडे शहरों में ही नही बल्कि खूबसरती और प्रतिभा की कमी गांव देहात में भी बिखरी पड़ी है जरूरत है उसे निखारने और संवारने की

Advertisements
Ad 2

श्रीचंदरपुर की बेटी के उपलब्धि की जानकारी पाकर श्रीचंदरपुर पंचायत के पूर्व मुखिया और समाजसेवी अंजारूल हक उसके घर पहुंचे और मुबारकबाद के साथ आशीर्वाद दिया । पूर्व मुखिया और समाजसेवी अंजारूल हक ने बताया कि श्रीचन्दरपुर निवासी ब्रजनंदन राम की पुत्री कृतिका आनंद ने ऑल इंडिया स्किन ब्यूटी प्रतियोगिता में मिस इंडिया का खिताब जीतकर बिहार का मान बढ़ाया है और खासकर श्रीचन्दरपुर पंचायत का नाम भी रौशन किया है। उन्होंने कहा कि अपने पंचायत की बेटी कृतिका आनंद का हौसला बढ़ाने के लिए आज ब्रजनंदन राम के घर पहुंचकर बिटिया कृतिका को सम्मानित किया । साथ ही उन्होंने बिटिया की शिक्षा के लिये अपने आईटीआई में निःशुल्क कोर्स कराने का एलान भी किया। पूर्व मुखिया ने बेटी के उज्जवल भविष्य का आशीष दिया है. साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री बिहार सरकार से माँग किया है की श्रीचंदरपुर के इस दलित परिवार की बिटिया के उच्य शिक्षा के लिये ओर अच्छे भविष्य के लिये सरकारी स्तर से ख़र्च देकर मदद दिया जाये। साथ ही क्षेत्रीय सांसद औऱ विधायक से भी मिल कर बिटिया कृतिका आनंद के उज्ज्वल भविष्य में सहयोग करने की बात रखूँगा।

Related posts

न्यायालय के आदेश को भी नहीं मानती बेउर जेल प्रशासन! 24 घंटा अंतिम संस्कार के लिए मिला था कोर्ट से पैरोल का समय, लेकिन…

58 व्यक्ति की हत्या कर शव को गोभी खेत मे फेंका, पुलिस जांच में जुटी

बुजुर्गों का कल्याण, मोदी सरकार की प्राथमिकता : रविशंकर प्रसाद