बिहार

कौशल विकास योजना के तहत शिविर का किया आयोजन

अररिया(रंजीत ठाकुर): दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं को रोजगार, स्वरोजगार एवं कौशल प्रशिक्षण से जोड़ने के उद्देश्य से नरपतगंज के नारी शक्ति जीविका महिला संकुल कार्यालय में कौशल पंजीयन शिविर का आयोजन किया गया ।कौशल शिविर का शुभारंभ जिला रोजगार प्रबंधक डॉ अमित सागर ,प्रखंड परियोजना प्रबंधक हेमंत कुमार ने किया।प्रखंड परियोजना प्रबंधक हेमंत कुमार ने बताया कि जीविका के माध्यम से समय समय पर कौशल प्रशिक्षण के लिए कैंप का आयोजन किया जाता है जिनके माध्यम से प्रखंड के कई युवाओं को रोजगार एवं स्वरोजगार से जुड़ रहे है। कौशल पंजीयन शिविर में प्रखंड के कुल 182 अभ्यर्थियों ने विभिन्न ट्रेडों में प्रशिक्षण के लिए अपना अपना पंजीयन करवाया.

Advertisements
Ad 1

जिला रोजगार प्रबंधक डॉ अमित सागर ने बताया कि इस पंजीयन के आधार पर अलग-अलग ट्रेड के लिए युवाओं को चयनित किया जाएगा और उन्हें रोजगार से जोड़ने हेतु प्रशिक्षण दिलवाया जाने की व्यवस्था की जाएगी।साथ ही उन्हें रोजगार व स्वरोजगार हेतु मार्गदर्शन भी दिया जाएगा. इस पंजीयन शिविर में जॉब रिसोर्स पर्सन नंद किशोर यादव, डॉन बॉस्को टेक सोसायटी के मोबिलाइजर प्रमोद कुमार , आरोह फाउंडेशन से मुकेश कुमार मंडल सामुदायिक समन्वयक गणेश कुमार सहित अन्य जीविकाकर्मी भी उपस्थित थे।

Related posts

रमजान के दौरान ट्रैफिक जाम से व्यापार प्रभावित, छोटे बड़े सवारी वाहन पर प्रशासन से की नो एंट्री लागू करने की मांग

गंगा की रेत पर दिखी बिहार का अनमोल स्वाद, बिहार दिवस का सबसे बड़ा आकर्षण बना मधुरेंद्र की कलाकृति

युवाओं के असल मुद्दों से ध्यान भटका रही है राज्य की एनडीए सरकार : पवन खेड़ा

error: