बलिया(संजय कुमार तिवारी): केसरिया हिन्दू वाहिनी के द्वारा जिला कलेक्ट्रेट पहुंच कर गृहमंत्री को सम्बोधित पत्रक भेजा। पत्रक के माध्यम से बताया कि यह पत्रक दिल्ली लाल किले पर तिरंगे के अपमान होने के सम्बंध में भेजा जा रहा है। जो देश के प्रधानमंत्री और गृहमंत्री को भेजा गया है। कहा 26 जनवरी 2021 को गणतंत्र दिवस के समय दिल्ली के लाल किले की प्राचीर से तिरंगे का जिन लोगो ने अपमान किया है उनका केसरिया हिन्दू वाहिनी ऐसे लोगो को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग करती है। कहा हमारे देश का किसान ऐसा नही हो सकता, ये किसानों की आड़ में देश द्रोहियों की एक सोंची समझी साजिश थी, पत्रक के माध्यम से अनुरोध किया कि इसकी उच्चस्तरीय जांच कर इस पूरी साजिश के पीछे छुपे आरोपीयो को देश मे खून खराबा और उन्माद फैलाने वाले लोगो को सजा दे। वही संगठन को सरकार के साथ होना बताया।
previous post