पटना सिटी, (न्यूज़ क्राइम 24) जदयू गायघाट सेक्टर के वार्ड नंबर -59 कार्यकारणी की बैठक वार्ड अध्यक्ष मुकेश सिन्हा की अध्यक्षता एवं सेक्टर अध्यक्ष मुकेश कुमार ठाकुर के संचालन में दीवान मोहल्ला पानदरिबा लेन निवासी जदयू नेता शैलेश कुमार यादव के आवास पर संपन्न हुई। कार्यक्रम में अपनी बातों को रखते हुए सभी वक्ताओं ने पार्टी को बूथ स्तर तक मजबूत करने एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों को जन जन तक पहुंचाने तथा 2025 विधानसभा चुनाव में जोरदार जीत कर पुनः नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाने पर जोर दिया।
जदयू पटना महानगर अध्यक्ष जनाब आसिफ कमाल एवं गायघाट सेक्टर अध्यक्ष मुकेश कुमार ठाकुर ने आगामी 14 दिसंबर 2024 को होने वाली पटना महानगर जिला कार्यकता सम्मेलन में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए साथी से आवाह्न किया। पार्टी को मजबूती प्रदान करने हेतु जदयू नेता मो सबा करीम को गायघाट सेक्टर के वार्ड नंबर 64 का वार्ड अध्यक्ष मनोनीत किया गया।इस अवसर पर पटना महानगर अध्यक्ष जनाब आसिफ कमाल गायघाट सेक्टर अध्यक्ष मुकेश कुमार ठाकुर रेणुका कुशवाहा,मुकेश BH सिन्हा शैलेश यादव रामप्रवेश सिंह, सबा करीम आलिया फातिमा मोहन कुमार,बादल सिंह, याबर हसन,आशीष कुमार गणेश गुप्ता, कल्लू शाह अशोक कुमार,अमन कुमार जी के साथ साथ कई अन्य साथी गण मौजूद रहे।