बिहार

डीएम की अध्यक्षता में किया गया जनता दरबार का आयोजन

अररिया(रंजीत ठाकुर): श्रीमति इनायत खान, भा०प्र०से०, जिलाधिकारी, अररिया की अध्यक्षता में जनता दरबार का आयोजन जिलाधिकारी कार्यालय वेश्म में आयोजित किया गया। जिलाधिकारी के जनता दरबार में कुल 57 आवेदन प्राप्त हुए। जिसमें भूमि विवाद, विद्यालय की भूमि का अतिक्रमण, चलान की राशि नहीं मिलने, आपदा से संबंधित अनुदान की राशि भुगतान नहीं होने, आंगनवाड़ी सेविका चयन में अनियमितता आदि विषय से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए।

Advertisements
Ad 1

प्राप्त आवेदन एवं शिकायतों को शीघ्र निष्पादन हेतु जिलाधिकारी महोदया द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया। उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को निर्देशित किया कि आवेदनकर्ताओं की समस्याओं का निष्पादन पूरी जवाबदेही के साथ सुनिश्चित करें, टालमटोल की नीति ना अपनाए इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतें। उन्होंने सभी लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि आमलोगों की समस्याओं का निष्पादन हेतु संबंधित पदाधिकारी एवं अनुमंडल तथा प्रखंड स्तर के पदाधिकारियों एवं कर्मियों को निर्देशित करें। जनता दरबार में जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी अररिया एवं फारबिसगंज , डीसीएलआर तथा संबंधित पदाधिकारी मौजूद थे।

Related posts

फुलवारी में होली के उमंग के बीच दो परिवारों में मारपीट

श्री श्याम मंदिर में हुआ होली रंगोत्सव, शाम में इत्र और फूलों की होली खेली जाएगी

मारवाड़ी युवा मंच पटना उमंग शाखा द्वारा होली मिलन का आयोजन

error: