पंजाब

वैक्सीन को महंगे दाम पर बेच प्राइवेट हस्पताल को देना बहुत दुःखदाई : संजीव मन्हास

Advertisements
Ad 4

तलवाड़ा(प्रवीण सोहल): भारतीय जनता युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष विनोद मिठू और सुनील ठाकुर संयोयक एन जियो सेल की अध्यक्षता में हुए प्रदर्शन में जिला अध्यक्ष संजीव मन्हास विशेष तौर पर शामिल हुए इस प्रदर्शन में पंजाब की कांग्रेस नीत कैप्टन अमरिंदर सिन्ह सरकार को आड़े हाथों लेते हुए संजीव मन्हास ने कहा कांग्रेस सरकार अंतर्कलह से बुरी तरह ग्रस्त है और टूटने के कगार पर है

परन्तु ऐसे हालात में भी भ्रष्टाचार करने का कोई भी मौका हाथ से जाने नहीं देना चाहते उन्होंने कहा ताजा प्रकरण वैश्विक महामारी कोरोना के वैक्सीन से सम्बन्धित है उन्होंने कहा पंजाब सरकार को रोना वैक्सीन केंद्र सरकार से मुफ्त लेकर प्राइवेट अस्पतालों को एक हजार 1060 रु की कीमत पर बेचने का विचार रही है और वही वैक्सीन प्राइवेट अस्पताल और ज्यादा महंगे दामों पर जनता को बेच रहे है और लूट मची हुई है और जनता कांग्रेस के कुशासन की चक्की में पिस रही है पर मुख्यमंत्री महोदय को जनता की कोई फ़िक्र नहीं हैं.उ

Advertisements
Ad 2

न्होंने कहा वैक्सीन की कोई कमी नहीं है सिर्फ कृत्रिम कमी पैदा करके भोली भाली जनता को लूट का शिकार बनाया जा रहा है जिसकी जितनी भी निंदा की जाए वह थोड़ी है मन्हास ने कहा एक तरफ राहुल गांधी सबको मुफ्त में वैक्सीन देने की मांग कर रहे हैं तो दूसरी तरफ उन्हीं की सरकार पंजाब में दोनों हाथों से जनता का शोषण कर रही है मन्हास ने मांग की के यदि सरकार नहीं चलती तो मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह का इस्तीफ़ा देना चाहिए।और इस मौके युवा मोर्चा ने पंजाब सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।
मन्हास ने कहा इस सारे प्रकरण की निश्पक्ष जांच की जानी चाहिए.

उन्होंने कहा पंजाब की जनता कांग्रेस सरकार के इन कारनामों से परेशान है और आगामी विधानसभा चुनावों में पंजाब को कांग्रेस मुक्त करने का मन बना चुकी ही. इस अवसर पर भाजपा नेता वीजे शर्मा, पूर्व मंडल अध्यक्ष अशोक सबरपाल, एन जियो सेल के अध्यक्ष सुनील ठाकुर, रोहित ठाकुर, लखविंदर लखी, रिशव, सुरजीत सिंह, संदीप ठाकुर, साहिल, दीपू, रिकी ठाकुर आदि उपस्थित थे।

Related posts

चुनाव जीतने के तुरंत बाद किया जायेगा तलवाडा की हर समस्याओं का समाधान : यामिनी गोमर

प्रदेश की सडक़ों का कायाकल्प करना पंजाब सरकार की मुख्य प्राथमिकता : हरभजन सिंह

तलवाड़ा में श्री राम मंदिर अयोध्या से आये अक्षत वितरण के लिए अभियान हुआ शुरू