तलवाड़ा(प्रवीण सोहल): हल्का विधायक दसूहा ने अपने निर्वाचन क्षेत्र के कंडी क्षेत्र में पीने वाले पानी की समस्या के विषय में निरीक्षण अभियन्ता राजेश दूबे, कार्यकारी अभियंता तलवाड़ा सिमरजीत सिंह , कार्यकारी अभियंता होशियारपुर अश्वनी मट्टू एवम् उप -विभागीय अधिकारी गुरबचन डडवाल को अवगत करवाया । उन्होंने कहा कि वह ऐसी रूपरेखा तैयार करें जिसे हक़ीक़त के धरातल पर वास्तविक रूप में लागू किया जा सके जिससे कंडी क्षेत्र की जनता को पीने के पानी जैसी मूलभूत सुविधा के लिए तरसना ना पड़े । विधायक ने कहा की कंडी क्षेत्र के निवासियों के दर्द से वह भलीभांति परिचित हैं क्यूंकि वह ख़ुद इस क्षेत्र के निवासी होने के साथ साथ इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व भी कर रहे हैं अत: अब दशकों से पीने के पानी को तरस रहे आवाम को इस समस्या से निजात दिलवाना हमारा प्राथमिक कर्तव्य है. इस अवसर पर उपस्थित जल निकाय आपूर्ति विभाग के अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि वह अति शीघ्र वह हर वो कदम उठाएंगे जिस से इस समस्या का हमेशा के लिए समाधान हो सके।