ताजा खबरें

गणतंत्र दिवस पर रुद्र शक्ति सेना के नारी शक्ति के द्वारा आजादी महोत्सव मनाया गया

इंदौर(न्यूज़ क्राइम 24): मध्य प्रदेश गणतंत्र दिवस पर रूद्र शक्ति सेना के नारी शक्ति जिला इंदौर सदस्यों व अवध समाज साहित्य संगठन के तत्वावधान रखा गया रुद्र शक्ति सेना राष्ट्रीय हिन्दूवादी संस्था के युवा शक्ति एवं नारी शक्ति द्वारा आज भारत के अलग अलग राज्य के जिलों में गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर आजादी दिवस के रूप में मनाया गया अखंड राष्ट्रीय पर्व 26 जनवरी 2022 रूद्र शक्ति सेना एवं अवध समाज साहित्य संगठन के जिला इंदौर पदाधिकारीयों द्वारा ध्वजारोहण किया गया साथ ही भारत माता की पूजा अर्चना कर व राष्ट्रीय गीत जन-गण-मन गा कर हर्षोल्लास के साथ जिला इंदौर अधिकारी अपने निवास स्थान स्थिति एम आई जी नेहरू नगर पर मनाया गया एवं कार्यक्रम मे आए समस्त बच्चों को झंडा एवं राष्ट्रीय मिष्ठान वितरण किया गया इस बार जिला इंदौर के साथ साथ भारत के 12 राज्यों के विभिन्न जिलों मे राष्ट्रीय पर्व का कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया कार्यक्रम की रुद्र शक्ति सेना जिला इंदौर नारी शक्ति सदस्य श्रीमती अनुराधा हिन्दू एवं श्रीमती मीना हिंदू, के नेतृत्व मे की गई, इस अवसर पर कार्यक्रम मे शामिल समस्त बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुति बहुत ही शानदार प्रदर्शन के साथ की गई साथ ही आए समस्त ताइक्वांनडो खिलाड़ियों का भी सम्मान किया रूद्र शक्ति सेना जिला इंदौर नारी शक्ति सदस्य श्रीमती अनुराधा हिंदू के द्वारा साथ ही कार्यक्रम मे श्रीमती मीना हिंदू, श्रीमती कंचन हिन्दू एवं समस्त आसपास के निवासी भी उपस्थित रहे ।

Advertisements
Ad 1

Related posts

पटना सिटी में व्यक्ति की गोली मारकर हत्या

News Crime 24 Desk

मेधावी छात्रों के लिए स्कॉलरशिप परीक्षा कल

रेखा गुप्ता को दिल्ली का नया सीएम बनाया गया

error: