बिहार

प्रेमालोक मिशन स्कूल के नचिकेता छात्रावास का उद्घाटन

फुलवारीशरीफ(अजित यादव): संपत चक के मा शारदा पुरम स्थित प्रेमालोक मिशन स्कूल के नचिकेता छात्रावास का उद्घाटन गुरु मां द्वारा किया गया। मौके पर हवन पूजन पश्चात गुरु माँ ने छात्र छात्राओं और अतिथिजनों से कहा कि केवल शिक्षा पाने से संसार का सफल व्यक्ति नही बना सकता है बल्कि संस्कार संस्कृति समर्पण की भावना का मनुष्य में बचपन से होना भी जरूरी है । ऐसे में एकाग्रता के साथ बच्चों और विशेषकर युवाओं को स्कूलों में ही जागरूक करना चाहिए ताकि आगे सांसारिक जीवन मे नई पीढ़ी को भारतीय सभ्यता संस्कृति से लगाव और जुड़ाव बरकार रहे। मौके पर आगत अतिथियों का स्वागत निदेशक गुरु प्रेम ने किया और प्रसाद ग्रहण भी कराया।

Advertisements
Ad 1

Related posts

48 घंटो के अंदर हत्या का आरोपी गिरफ्तार!

गल्ला दुकान में सेंधमारी कर 1.5 लाख की चोरी, 12 घंटे में पुलिस ने 4 अपराधियों को पकड़ा

महायज्ञ प्राण प्रतिष्ठा में शामिल हुए विधायक गोपाल रविदास

error: