बिहार

नारी दिवस के अवसर पर दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का किया शुभारंभ

अररिया(रंजीत ठाकुर): नेपाल सोनार समाज मोरंग के द्वारा 113 वां अन्तर्राष्ट्रीय नारी दिवस के अवसर पर विराटनगर के ट्राफिक चौक में दीप प्रज्वलन कर धुमधाम के साथ नारी शक्ति के प्रति समर्पित कार्यक्रम किया गया ।उक्त कार्यक्रम नेपाल सोनार समाज के मोरंग जिला अध्यक्ष महेश साह स्वर्णकार के उपस्थिति में नेपाली कांग्रेस विराटनगर महानगर सभापति दीपक चापागाई के मुख्य आतिथ्य में नेपाली कांग्रेस जिला सदस्य महिला नेत्री मुना निरौला सहित कार्यक्रम में सहभागी के द्वारा नारी के सम्मान में दीप प्रज्वलन कार्यक्रम किया गया था ।

Advertisements
Ad 2

जिसमें सोनार समुदाय के महिला तथा पुरुषों की उल्लेखनीय सहभागीता थी ।कार्यक्रम में बोलते हुए अध्यक्ष साह ने कहा की इस 22वीं सदी में भी महिला कागजी रुप में कई अधिकार प्राप्त की है लेकिन व्यावहारिक रुप में महिला अभी भी अधिकार से वंचित है। उन्होंने अपने मंतव्य में कहा की महिला को हमें घर से ही अधिकार देना प्रारम्भ करना चाहिए जिससे पुरुष के प्रति महिला सम्मनित दृष्टिकोण से देख सके । इसलिए महिला को पहले घर से सम्मान व समाज में निर्भिक्ता के साथ आगे बढ़ने देने के लिए स्वतन्त्रता देना आवश्यक है । वही इस कार्यक्रम में समाजसेवी पिंकी साह, ट्रैफिक पुलिस उप निरीक्षक यज्ञ राज शर्मा, सूर्यनाथ सिंह कुशवाहा सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Related posts

शादी से लौट रहे कार सवार मां बेटे को पीछे से कार में ट्रक ने मारा धक्का

पटनासिटी के स्कूल में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन

नामांकन के दूसरे दिन 50 लोगों ने भरा नामांकन पर्चा