बिहार

बीते दिनों चोरी करते हुए पकड़े चोर की हुई गिरफ्तारी, 24 घंटे बाद जेल से हुआ था बेल

Advertisements
Ad 5

अररिया(रंजीत ठाकुर): घूरना थाना अंतर्गत पथराहा पंचायत वार्ड संख्या 6 में बीते बुधवार को चोर को घर में चोरी करते घरवालों एवं ग्रामीणों के द्वारा पकड़ा गया था, जिसे ग्रामीणों ने उसी रात घूरना ओपी पुलिस के हवाले कर दिया था लेकिन चोर ने अगले दिन ही अपनी जमानत करवा लिया था, बताते चलें कि बुधवार की देर रात चोरी के मामले में मोहम्मद एयूब पथराहा निवासी ने घुरना थाना में आवेदन देकर बताया था कि बुधवार की रात करीब 1:30 बजे घर मे चोर मेरा गोदरेज खोलकर करीब एक लाख तीन हजार रुपये, 2 भरी सोना और चांदी की जेवरातों की चोरी कर एक साथी को दे दिया और फिर वापस चोरी करने आया था, उसी क्रम में घर वालों की नींद टूट गई थी और चोर को चोरी करते धर दबोचा गया था

चोरी का सामान तो बरामद नहीं हुआ, पकड़े गए चोर पथराहा पंचायत वार्ड 13 निवासी मोहम्मद नूर अली पिता मोहम्मद नूर हसन को पुलिस के हवाले कर दिया गया था। पुलिस कर्मियों के द्वारा एक लिखित आवेदन की मांग की गई थी, घर वालों ने आनन-फानन में एक चोरी की आवेदन लिखकर पुलिस को दे दिया, पुलिस द्वारा घरवालों को कहा गया था कि आप लोग शुद्ध आवेदन सुबह में दे देंगे तब कार्रवाई की जाएगी लेकिन घूरना पुलिस द्वारा रात के आवेदन के आधार पर कांड संख्या 457 दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया था। लेकिन चोर ने दूसरे दिन ही अपनी जमानत करवा ली,

Advertisements
Ad 1

जिसको लेकर ग्रामीणों में डर का माहौल बना था। न्यायालय से जमानत मिलने के बाद ग्रामीणों ने घूरना पुलिस पर चोर को बचाने का आरोप लगाया था । घूरना पुलिस ने कहा था गृहस्वामी के आवेदन पर चोरी का मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में अररिया भेज दिया गया था। न्यायालय के आदेश पर चोर को छोड़ा गया था।

बता दें कि उक्त नामित चोर ने ही रविवार की रात्रि घुरना ओपी क्षेत्र के ही जटवारा गांव में एक घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया घटना के क्रम में ही गृहस्वामी ने चोर को चोरी करते चोरी की सामान के साथ रंगे हाथ पकड़ लिया। तत्पश्चात घटना की सूचना गुड़गांव पी पुलिस को दिया गया पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर चोर को अपने कब्जे में लेकर आवश्यक पूछताछ के बाद आज सोमवार को न्यायिक हिरासत में अररिया भेज दिया है। चोर को पकड़ा जाने से जहां आम लोगों ने राहत की सांस ली है। वहीं विगत दिनों चोरी के मामले में न्यायालय जाते ही चोर का वापस हो जाना लोगों में तरह-तरह के चर्चे भी हो रहे हैं।

Related posts

मेमोरियल ओपन ताइक्वांडो चैंपियनशिप का हुआ समापन

उन्नत आर्थोपेडिक उत्कृष्टता की ओर : AIIMS पटना में आयोजित हुआ हिप आर्थ्रोप्लास्टी CME 2025

पटना साहिब विधानसभा क्षेत्र में होगा कार्यकर्ता सम्मान समारोह : प्रदीप काश

error: