ताजा खबरेंबिहार

अवैध मिट्टी खनन के मामले में खनन पदाधिकारी के द्वारा थाने में मामला दर्ज!

अररिया(रंजीत ठाकुर): सीमावर्ती इलाकों में अवैध रूप से मिट्टी खनन का मामला लगातार “खबर” प्रकाशित होने तथा स्थानीय लोगों द्वारा जन शिकायत में मामला दर्ज कराने के बाद खनन विभाग हरकत में आया । सोमवार को जिला खनन पदाधिकारी अनूप त्रिपाठी ने नरपतगंज अंचल के सोनापुर स्थित परमान नदी के किनारे अवैध रूप से किए जा रहे मिट्टी खनन का दल बल के साथ औचक निरीक्षण किया । जिसमें मामले को सत्य पाते हुए अवैध मिट्टी खनन माफियाओं के विरुद्ध बथनाहा ओपी में मामला दर्ज कराया गया है.

Advertisements
Ad 1

मौके पर खनन पदाधिकारी ने कहा कि मो० इम्तियाज एवं विमल कुमार दास तथा अन्य के द्वारा अवैध रूप मिट्टी काटने वालो के विरुद्ध जन शिकायत दर्ज कराया गया था । जिसके बाद स्थल का निरीक्षण किया गया । जिसमें मामले को सत्य पाते हुए सोनापुर निवासी मो० कयूम तथा कुंदन दास ,अमोना निवासी मो० नसरुद्दीन , फारबिसगंज निवासी विनोद सिंह , दीपोल निवासी मो० साजिद , बथनाहा निवासी अभिषेक मंडल के विरुद्ध बिहार खनन नियमावली की धारा 378 व 379 के तहत प्राथमिकी दर्ज कराया गया है । वही खनन पदाधिकारी ने मौके पर विभाग से मिले निर्देशों की जानकारी देते हुए ओपी अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह से कहा कि अंचल पदाधिकारी से संपर्क कर क्षेत्र में लगातार सघन छापामारी अभियान चलाया जाए ताकि अवैध मिट्टी खनन पर रोक लग सके । वही खनन पदाधिकारी द्वारा किए गए करवाई की भनक लगते ही मिट्टी माफियाओं में हड़कंप मच गया है।

Related posts

महामारी की तरफ फैल रही है किडनी की बीमारी, जागरूकता ही बचाव – पारस एचएमआरआई

एम्स पटना में विश्व ग्लूकोमा सप्ताह के तहत जागरूकता पदयात्रा का आयोजन

चेहरे पर खुशियों के गुलाल में कलाकारों ने जमकर की मस्ती

error: